Move to Jagran APP

इंटरनेशनल डिजाइन और हेरिटेज लुक..., कई हाईटेक सुविधाओं के साथ बनकर तैयार हुआ ग्वालियर एयर टर्मिनल

Gwalior-Jabalpur New Airport प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही जबलपुर में 450 करोड़ की लागत से हुए एयरपोर्ट के विस्तारकार्य का लोकार्पण भी करेंगे। वहीं पीएम मोदी वर्चुअली ही देश के अन्य 14 एयरपोर्ट का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। बता दें कि ग्वालियर एयरपोर्ट सबसे कम समय में तैयार हुआ है।

By Shalini Kumari Edited By: Shalini Kumari Updated: Sun, 10 Mar 2024 01:07 PM (IST)
Hero Image
ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डा टर्मिनल (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर और जबलपुर को एक बड़ी सौगात देने वाला हैं। दरअसल, आज पीएम मोदी करोड़ों रुपए की लागत से बने राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट (Gwalior Airport) और जबलपर डुमना एयरपोर्ट (Jabalpur Airport) देश को समर्पित करेंगे।

दरअसल, पीएम मोदी ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डा के नवीन टर्मिनल भवन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, जबलपुर में 450 करोड़ की लागत से हुए एयरपोर्ट के विस्तार कार्य का लोकार्पण करने जा रहे हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी 9,811 करोड़ रुपये की लागत से बने देश के 14 अन्य एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रदेश के सीएम और विभिन्न मंत्री कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे।

सबसे कम समय में तैयार हुआ ग्वालियर एयरपोर्ट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की निगरानी में यह एयरपोर्ट टर्मिनल महज 16 महीने में तैयार हो गया है। इस एयरपोर्ट के निर्माण में सबसे कम समय लगा है। गृहमंत्री अमित शाह ने 16 अक्टूबर, 2022 को इसका शिलान्यास किया था। हालांकि, इसके समय सीमा तय कर दी गई थी, लेकिन उसमे कई बार बदलाव करना पड़ा और अंत में जनवरी 2024 को इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ।

ग्वालियर एयरपोर्ट टर्मिनल की खासियत

  • ग्वालियर का राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट तकरीबन 500 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
  • यह एयरपोर्ट 100 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है।
  • इसके पहले चरण में 300 करोड़ रुपये खर्च हुए।
  • इस एयरपोर्ट में 1500 यात्रियों की क्षमता है।
  • इस एयरपोर्ट में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें एक साथ 700 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता है।
  • यहां एक साथ 13 फ्लाइट लैंड कर सकेंगी।
  • इस एयरपोर्ट में 09 एयरबस और 4 एटीआर की जगह भी है।
  • वर्तमान में ग्वालियर से अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुम्बई व अयोध्या के लिए हवाई उड़ानें उपलब्ध हैं।
  • इस एयरपोर्ट पर आधुनिक चेक इन काउंटर्स, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी लाउंज, स्नैक्स बार, एटीएम, चिकित्सा सुविधा के साथ ही पब्लिक एमेनिटीज की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

जबलपुर एयरपोर्ट पर मिलेंगी ये सुविधाएं

  • जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को हाई टेक बनाने का काम भी पूरा हो चुका है।
  • जबलपुर का एयरपोर्ट पर इंदौर के बाद प्रदेश का सबसे लंबा रनवे बनाया गया है।
  • इस टर्मिनल बिल्डिंग का क्षेत्रफल 9000 वर्ग फीट में फैला है।
  • इस एयरपोर्ट के विस्तार में तकरीबन 450 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
  • जबलपुर एयरपोर्ट का एंट्रेंस, मुंबई टर्मिनल-2 के लुक्स से मिलता-जुलता बनाया गया है।
  • यहां 3 नए एयरोब्रिज भी बनाए गए हैं।
  • अब पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है, जहां एक साथ सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं।
  • यहां आधुनिक चेक इन काउंटर्स, मल्टिपल बैगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग सिस्टम्स समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें: Modi Assam Visit: 'असम की चाय दुनिया भर में प्रसिद्ध', पीएम मोदी ने हरे-भरे टी गार्डन का लुत्फ उठाया

कार्यक्रम में कौन-कौन होगा शामिल?

ग्वालियर एयरपोर्ट पर आयोजित लोकार्पण समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही, इस कार्यक्रम में लगभग 8 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Sela Tunnel: आंधी-तूफान में भी LAC पर होगी फास्ट आर्मी मूवमेंट, टेंशन में चीन; सेला सुरंग की खास बातें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।