BJNY: अग्निवीर आवेदकों और पूर्व सैनिकों से संवाद के बाद राहुल की यात्रा में ठहराव, जयराम रमेश ने दी बड़ी जानकारी
मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के 20 घंटे बाद ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में रविवार का कार्यक्रम आंशिक रूप से बदल गया। वह ग्वालियर से मोहना तक ही यात्रा में शामिल हुए और फिर आईएनडीआई की सभा में शामिल होने पटना रवाना हो गए। शाम को शिवपुरी में होने वाला रोड शो नहीं हो पाया।
बलराम सोनी, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के 20 घंटे बाद ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में रविवार का कार्यक्रम आंशिक रूप से बदल गया। वह ग्वालियर से मोहना तक ही यात्रा में शामिल हुए और फिर आईएनडीआई की सभा में शामिल होने पटना रवाना हो गए। शाम को शिवपुरी में होने वाला रोड शो नहीं हो पाया। राहुल ने ग्वालियर में अग्निवीर आवेदकों और पूर्व सैनिकों से संवाद किया।
कांग्रेस महासचिव ने क्या कुछ कहा?
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश लौटेंगे और सुबह नौ बजे शिवपुरी से यात्रा शुरू करेंगे। इससे पूर्व मोहना में राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों को वंचित वर्ग के लिए अन्याय बताया। उन्होंने आरोप लगाया,
यह भी पढ़ें: 'अमीरों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही रेलवे की नीतियां', राहुल गांधी ने बढ़ते किराये को लेकर केंद्र पर साधा निशानाभारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी है, क्योंकि मोदी सरकार ने जीएसटी लागू की, नोटबंदी की तो छोटे व्यवसाय बंद हो गए। किसान सिर्फ अपनी फसल का सही दाम चाहता है, लेकिन मोदी सरकार चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स और महंगे फोन बेचने वालों की चिंता कर रही है।
अग्निवीर आवेदक बोले- विवाह प्रस्ताव आना बंद हो गए
ग्वालियर में राहुल गांधी ने अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं और पूर्व सैनिकों से संवाद किया। अग्निवीर आवेदकों ने बताया कि अग्निवीर को अपेक्षित सम्मान नहीं मिलता, वेतन भी कम है। इसके लिए चयनित हो जाने के बाद विवाह प्रस्ताव आना बंद हो गए हैं। पूर्व सैनिकों ने राहुल गांधी से कहा कि उनके लिए पुलिस में 10 प्रतिशत स्थान आरक्षित हैं, लेकिन भर्ती नहीं हो रही है।
राहुल ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि मोदी पर भरोसा विश्वासघात की गारंटी है। 'हवाई चप्पल' वालों को हवाई जहाज की यात्रा का सपना दिखाकर मोदी गरीबों की सवारी रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे हैं। सिर्फ अमीरों को ध्यान में रख कर बनाई जा रही रेलवे की नीतियां रेल पर निर्भर भारत की 80 प्रतिशत आबादी के साथ धोखा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।