Move to Jagran APP

कोचिंग इंस्टीट्यूट में बैठे-बैठे छात्र को आई 'साइलेंट मौत', 60 सेकंड के अंदर यूं चली गई जान; देखें Video

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक छात्र की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है। कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के दौरान 18 वर्षीय छात्र को हार्ट अटैक आया था। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। बता दें कि हाल के महीनों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। इंदौर में एक पेंटर की भी इसी तरह जान चली गई थी।

By Jagran News Edited By: Manish Negi Updated: Thu, 18 Jan 2024 02:33 PM (IST)
Hero Image
इंदौर में छात्र की हार्ट अटैक से मौत
जागरण संवाददाता, इंदौर। देश में पिछले कुछ महीनों से साइलेंट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। जानकारों की मानें तो सर्दियों के मौसम में इसके मामलों में और इजाफा हो जाता है। साइलेंट अटैक का ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सामने आया है। एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे छात्र की मौत हो गई है। इससे पहले, इंदौर में ही बीते महीने साइलेंट अटैक से मौत का एक और मामला सामने आया था।

18 वर्ष की उम्र में चली गई जान

ये मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम राजा बताया जा रहा है। राजा की उम्र 18 वर्ष थी और वो रगोली का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, राजा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। राजा बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई के साथ-साथ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था।

कोचिंग इंस्टीट्यूट में 'साइलेंट मौत'

राजा भंवरकुआं क्षेत्र में ही वह कोचिंग के लिए जाता था। बाकी दिनों की तरह बुधवार को भी वह इंस्टीट्यूट में बैठकर क्लास ले रहा था। उसके साथ अन्य कई छात्र भी मौजूद थे। पढ़ाई के दौरान ही राजा को साइलेंट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में इसकी रिकॉर्डिंग भी हुई है। वीडियो में दिखाई देता है कि राजा क्लास में बैठा है। इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो जाता है। उसके साथी छात्र राजा को उठाते दिख रहे हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे फिर सीने में दर्द उठता है और वो नीचे गिर जाता है।

राजा के साथी उसे टावर चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उसका इलाज किया और आईसीयू में रखा, लेकिन उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:

Indore: बैठा, पीठ के बल गिरा और हो गई मौत, कुछ ही सेकंड में यूं चली गई पेंटर की जान; VIDEO

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।