Move to Jagran APP

Indore News: इंदौर में माहौल बिगाड़ने की साजिश, वाल्मीकि समाज पर की अशोभनीय टिप्पणी; वीडियो वायरल

Indore News स्वच्छता के मामले में इंदौर को देश में छह साल से सिरमौर बनाने वाले सफाईकर्मियों पर सभी को गर्व है लेकिन शहर के एक हाफिज ने उन्हें लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। वीडियो में हाफिज महिला सफाईकर्मी और वाल्मीकि समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करते दिख रहे। यह वीडियो वायरल होने के बाद सफाईकर्मियों में नाराजगी गहरा गई। उन्होंने चंदन नगर थाना में हाफिज के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Thu, 10 Aug 2023 06:00 AM (IST)
Hero Image
Indore News: इंदौर में माहौल बिगाड़ने की साजिश, वाल्मीकि समाज पर की अशोभनीय टिप्पणी
इंदौर, जेएनएन प्रतिनिधि। स्वच्छता के मामले में इंदौर को देश में छह साल से सिरमौर बनाने वाले सफाईकर्मियों पर सभी को गर्व है, लेकिन शहर के एक हाफिज ने उन्हें लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। आपत्तिजनक टिप्पणी करते हाफिज का वीडियो सामने आने के बाद वाल्मीकि समाज के साथ ही शहरवासियों में भी नाराजगी है। सफाई कर्मचारी संघ ने केस दर्ज करवाया है।

यह वीडियो वायरल होने के बाद सफाईकर्मियों में नाराजगी गहरा गई।

वीडियो में हाफिज महिला सफाईकर्मी और वाल्मीकि समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करते दिख रहे। यह वीडियो वायरल होने के बाद सफाईकर्मियों में नाराजगी गहरा गई। उन्होंने चंदन नगर थाना में हाफिज के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव को भी मामले में शिकायत की गई है। आरोपित शादाब उर्फ हाफिज चंदन नगर का निवासी बताया जा रहा है।

कचरे की डाली उठाकर तू डालेगा।

वीडियो में दिख रहा है कि शादाब उर्फ हाफिज के हाथ में माइक है और आसपास भीड़ है। भाषण में हाफिज को कहते सुना जा रहा है- ‘अब चंदन नगर में तमाशा नहीं होने देंगे। बहन-बेटियों को अब सुबह कचरा नहीं उठाने देंगे। उनसे कहेंगे कि हम पैसा भरते हैं।

महीने का 60 रुपया मुंह पर मारेंगे। कचरे की डाली उठाकर तू डालेगा। हमारी बहन-बेटियां कचरा नहीं डालेंगी। हमारी भाभी, बहनें, मां, बेटियां कचरा डालती हैं तो उनकी कमीज ऊंची हो जाती है। ये गंदी नजर से उन्हें घूरकर देखते हैं।' सफाई कर्मियों का आरोप है कि वीडियो में हाफिज ने वाल्मीकि समाज के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

मामले में नगर निगम के वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुर ने चंदननगर थाना में एफआइआर दर्ज करवा दी है।

इंदौर को स्वच्छ बनाए रखने वाले स्वच्छता मित्रों के साथ किसी भी प्रकार की बदतमीजी, दुर्व्यवहार और एट्रोसिटी इंदौर का कोई भी नागरिक सहन नहीं करेगा। बहुप्रसारित वीडियो में जिस प्रकार लोग बोलते नजर आ रहे हैं, उन्हें सख़्त हिदायत है कि इंदौर शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छता मित्रों की मेहनत से लगन से नंबर वन आया है। उनके लिए किसी भी प्रकार का अपशब्द हम सहन करने वाले नहीं हैं।

सफाई में सहयोग करना तो दूर, जिस प्रकार से उनका व्यवहार है, इसके विरुद्ध नगर पालिक निगम कठोर कार्रवाई करेगा। अभी प्रीवेन्शन आफ एट्रोसिटी अगेंस्ट एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज भी कराया गया है।

-पुष्यमित्र भार्गव, महापौर

हमारे पास बहुप्रसारित वीडियो के संबंध में शिकायत आई है। इस पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की शिनाख्त शादाब निवासी चंदन नगर मेन रोड के रूप में हुई है।

-मनीष मिश्रा, थाना प्रभारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।