इंदौर में पटाखे फोड़ने पर बवाल, वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी; जमकर लगे नारे
Indore News इंदौर में पटाखा फोड़ने की बात को लेकर जमकर बवाल हुआ और दो समुदायों के बीच घंटो विवाद होता रहा। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की एवं नारेबाजी की गई। लोगों ने काफी देर तक प्रदर्शन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर में पटाखा फोड़ने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि मामला वाहनों पर पथराव और तोड़फोड़ तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार घटना इंदौर के छत्रीपुरा इलाके की है। यहां पर कुछ बच्चे दोपहर में पटाखे फोड़ रहे थे।
तभी पास खड़े कुछ युवकों ने इसका विरोध किया और पटाखे फोड़ने से मना किया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और दो समुदाय आमने-सामने आ गए। घटना के बाद लोगों ने जमकर नारेबाजी की। एक वाहन को पलटा दिया।
चार थानों की पुलिस पहुंची
यह पूरी घटना छत्रीपुरा थाने के डेढ़ सौ मीटर दूरी पर हुई। विवाद बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी। इसके बाद आसपास के चार थानों का बल मौके पर पहुंचा।(तनाव के बाद फैली हिंसा में वाहनों को लगाई गई आग। )
(वाहनों में की गई तोड़फोड़।)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।