Move to Jagran APP

Indore: भगवा यात्रा की तैयारी कर रहे BJP नेता की हत्‍या, कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी; आरोप‍ियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी

Indore BJP leader Murder इंदौर में भगवा यात्रा की तैयारी कर रहे भाजपा नेता मोनू कल्याणे की हत्या का मामला सामने आया है। मोनू कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक हैं। बीती रात कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद सुबह गुस्साए लोगों ने आरोप‍ियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने मामले में दो लोगों को नामजद किया।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Published: Sun, 23 Jun 2024 11:56 AM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2024 12:03 PM (IST)
Indore BJP leader Murder भाजपा नेता की हत्या।

जेएनएन, इंदौर। Indore BJP leader Murder इंदौर में भाजपा नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक मोनू कल्याणे की बीती रात कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद सुबह गुस्साए लोगों ने आरोप‍ियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की।

भगवा यात्रा निकालने वाला था मोनू

बता दें कि भाजपा नेता मोनू रविवार को भगवा यात्रा निकालने वाला था। वह देर रात साथियों के साथ इसकी तैयारियों में जुट गया और झंडे-बैनर लगवाने लगा। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसपर हमला कर मार दिया। पुलिस ने उसकी हत्या में दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।

पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब 2 बजे चिमनबाग के समीप गणेश मंडल के सामने की है। उषा फाटक निवासी मोनू पुत्र राजेंद्र कल्याणे अपने भाई और दोस्तों के साथ झंडे-बैनर लगवा रहा था। रविवार को मोनू ने चिमनबाग से राजवाड़ा तक भगवा यात्रा निकालने की तैयारी की थी। तभी दो बदमाश आए और दनादन फायर कर दिए।

सीने में लगी गोली

गोली मोनू के सीने में लगी और एक गोली दायें हाथ को छूते हुए निकल गई। साथी उसे गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मोनू कल्याणे विधानसभा क्रमांक-3 में काफी सक्रिय था। वह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के खास समर्थकों में से एक था। मोनू भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी पदाधिकारी था।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.