Move to Jagran APP

Indore: प्रेम में पागल हुआ युवक! युवती ने शादी से इनकार किया तो...., बीमारियों से संक्रमित करने की दी सुपारी; लगवाया इंजेक्शन

इंदौर में एक युवती को इंदौर के माध्यम से टीबी और एड्स जैसे घातक बीमारियों से संक्रमित करने के इरादे का पर्दाफाश हुआ है। इसके लिए युवती के प्रेमी ने ही सुपारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कल लिया है। हालांकि अभी दो अन्य आरोपियों की छानबीन की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश किशोर कोरी युवती से शादी करना चाहता था।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 16 Mar 2024 11:23 PM (IST)
Hero Image
हिस्ट्रीशीटर ने फिल्म देखकर साजिश की, भिखारी का खून निकालकर युवती को इंजेक्शन लगवाया।
जागरण न्यूज नेटवर्क, इंदौर। इंदौर में एक युवती को इंदौर के माध्यम से टीबी और एड्स जैसे घातक बीमारियों से संक्रमित करने के इरादे का पर्दाफाश हुआ है। इसके लिए युवती के प्रेमी ने ही सुपारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कल लिया है। हालांकि, अभी दो अन्य आरोपियों की छानबीन की जा रही है।

युवती से शादी करना चाहता था आरोपी

एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि साजिश तमिल फिल्म 'आई' देखकर की गई है। मल्हारगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश किशोर कोरी युवती से शादी करना चाहता था। युवती द्वारा शादी से इनकार करने पर आरोपी ने तय किया कि वह उसे   टीबी और एड्स जैसे घातक बीमारियों से संक्रमित कर देगा ताकि परेशान होकर उससे मदद मांगे।  

पांच हजार रुपये में दी थी सुपारी

उन्होंने बताया कि किशोर ने साथी संजय वर्मा को साजिश के बारे में बताया और जीवन की फैल में रहने वाले रोहन व आकाश बौरासी को पांच हजार रुपये में सुपारी दी। आरोपित किशोर ने भूतेश्वर मंदिर के आसपास रहने वाले एक भिखारी को शराब पिलाई और संक्रमित खून निकाला। भिखारी शराब और ड्रग्स का आदी है। उसने कहा था कि टीबी भी हो चुकी है।

युवती का कराया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण

साजिश के तहत आकाश और रोहन धानगली पहुंचे और सड़क पर शकर बिखेर कर युवती का रास्ता रोक लिया। जैसे ही युवती का स्कूटर रुका आरोपित इंजेक्शन घोंप कर भाग गए। पुलिस के मुताबिक आरोपित गुमराह कर रहा है। वह युवती को एचआईवी संक्रमित करना चाहता था। इंजेक्शन में मिले ब्लड और युवती का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। जिस भिखारी का खून निकाला, उसकी भी तलाश है।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: 'यही समय है और सही समय है...', लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद और क्या बोले PM Modi

पहले भी दे चुका है सुपारी

मालूम हो कि किशोर के खिलाफ मल्हारगंज थाना में 12 अपराध दर्ज हैं। आरोपी छोटे बच्चों के माध्यम से अवैध शराब सप्लाई करता है। पूछताछ में कहा कि उसका 30 हजार रुपये का लेनदेन था। हालांकि, पुलिस ने जब सख्ती की तो अपने साथियों के नाम बताए। इस दौरान उसने ये भी बताया कि पिछले साल फरवरी में भी उसने परदेशीपुरा क्षेत्र की दो युवतियों को 10 हजार रुपये की सुपारी दी थी। युवतियों ने मालगंज चौराहे पर युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया था। इस मामले में भी छत्रीपुरा थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: 2024 के महासमर का बिगुल बजा, 7 चरणों में होंगे चुनाव; 4 जून को आएंगे नतीजे-पढ़िये पूरा शेड्यूल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।