Move to Jagran APP

Indore Fire: MP-छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ऑयल फैक्ट्री में लगी आग, पांच घंटे से बुझाने की मशक्कत में लगे हैं फायरकर्मी

मांगलिया चौकी के समीप पिपलिया गांव में शाम को आग लगने की सूचना शाम छह बजे मिली जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंचा। तेल में आग लगने के कारण धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। पांच घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

By Vinay YadavEdited By: Mohammad SameerUpdated: Fri, 27 Oct 2023 11:15 PM (IST)
Hero Image
पांच घंटे से बुझाने की मशक्कत में लगे हैं फायरकर्मी (प्रतीकात्मक फोटो)
जेएनएन, इंदौर। मांगलिया स्थित आइल फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे इतनी फैलती गई कि फैक्ट्री में स्थि बड़े टैंकर में पहुंच गई। बार-बार फायरकर्मी उसे बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आग पर काबू नहीं पाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी आयल फैक्ट्री है। जहां बिजली के ट्रांसफार्मर में उपयोग होने वाला आइल बनाया जाता है। मौके पर फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है, इसके साथ ही निगम के पानी के टैंकर भी बुलवाएं गए है। लेकिन फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है।

आइल के कारण पानी से आग बुझ तो जाती है, लेकिन वापस लग जाती है। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की बड़ी टीम मौके पर मौजूद है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके आसपास भी इंटस्ट्रियल क्षेत्र है। इसके कारण चारों तरफ से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही

अधिकारियों के मुताबिक मांगलिया चौकी के समीप पिपलिया गांव में शाम को आग लगने की सूचना शाम छह बजे मिली, जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंचा। तेल में आग लगने के कारण धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। पांच घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः इजरायल ने गाजा में की बमबारी, मरने वालों की संख्या हुई 7326; हमास ने बंधकों की रिहाई के लिए रखी यह शर्त

वहीं हादले में एक मजदूर के झुलसने की भी सूचना मिली है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में तीन से चार बड़े टैंकर खड़े हो सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।