Move to Jagran APP

Indore Nagar Nigam: इंदौर को स्वच्छता में लगातार सातवीं बार नंबर एक का तमगा मिलना लगभग तय, तैयारी में जुटे निगम सदस्य

स्वच्छता में लगातार छह बार देशभर में नंबर एक रहे इंदौर का इस बार स्वच्छता का सातवां आसमान छूना लगभग तय है। शुक्रवार को दिल्ली से स्वच्छ सर्वेक्षण समारोह की रिहर्सल के लिए इंदौर के नगर निगम अधिकारियों को बुलावा आ गया है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली से तीन शहरों के अधिकारियों को बुलावा आया है लेकिन यह साफ नहीं किया गया है कि नंबर एक कौन है।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 05 Jan 2024 10:42 PM (IST)
Hero Image
इंदौर को स्वच्छता में लगातार सातवीं बार नंबर एक का तमगा मिलना लगभग तय (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, इंदौर। स्वच्छता में लगातार छह बार देशभर में नंबर एक रहे इंदौर का इस बार स्वच्छता का सातवां आसमान छूना लगभग तय है। शुक्रवार को दिल्ली से स्वच्छ सर्वेक्षण समारोह की रिहर्सल के लिए इंदौर के नगर निगम अधिकारियों को बुलावा आ गया है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से तीन शहरों के अधिकारियों को बुलावा आया है, लेकिन यह साफ नहीं किया गया है कि नंबर एक कौन है।

इंदौर के पास सेवन स्टार शहर का तमगा है। यानी सबसे स्वच्छ श्रेणी में सेवन स्टार के लिए तय 1375 अंक मिलना तय है। इसके अलावा इंदौर के पास वाटर प्लस सिटी का पुरस्कार भी है। इसके लिए निर्धारित 1125 अंक भी मिलना तय है इसलिए शहर की दावेदारी इस बार भी सबसे मजबूत है।

एमआईसी ने कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी शुरू की

11 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इंदौर को सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलावा इंदौर नगर निगम पहुंचा है। महापौर, निगमायुक्त और एमआईसी सदस्यों ने कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी शुरू कर दी है।

सर्वेक्षण दल ने 15 दिन इंदौर में बिताया

स्वच्छता को लेकर देशभर के शहरों के बीच हुई इस प्रतियोगिता के लिए करीब चार महीने पहले इंदौर में सर्वेक्षण हुआ था। सर्वेक्षण दल ने 15 दिन इंदौर में रहकर अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था। इंदौर को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ इस क्षेत्र में उसके द्वारा किए गए नवाचारों का फायदा भी इस सर्वेक्षण में मिला है। नगर निगम ने नो थू-थू अभियान, सिंगल प्लास्टिक फेयरवेल पार्टी, इंटर्नशिप विथ मेयर जैसे नवाचार किए हैं।

हमें अपनी सफाई व्यवस्था पर पूरा विश्वास था- निगमायुक्त

महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने दिल्ली से बुलावा आने की पुष्टि करते हुए बताया कि हमें अपनी सफाई व्यवस्था पर पूरा विश्वास था। हालांकि, अब तक सर्वेक्षण रैंकिंग की अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। इसमें अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित थे।

ये भी पढ़ें: Gwalior News: 'दिन में मेरे पास रहता, रात में किसी उसके पास सोता', एक पति और दो पत्नियों की गजब कहानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।