Move to Jagran APP

पहले रंगोली बना रही दो बच्चियों को रौंदा, फिर दुकान में जा घुसी कार; इंदौर का दर्दनाक वीडियो हो रहा वायरल

Indore video viral इंदौर में घर के बाहर रंगोली बना रहीं दो बच्चियों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वो बच्चियों को टक्कर मारने के बाद एक दुकान में जा घुसी। कार से टकराने के बाद दोनों लड़कियां उसके नीचे फंस गई। परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला और अस्पताल लेकर गए।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 29 Oct 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
Indore video viral इंदौर में दर्दनाक हादसा।
जेएनएन, इंदौर। Indore video viral इंदौर से एक दिलदहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। बीते दिन राजनगर में घर के बाहर रंगोली बना रहीं दो बच्चियों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वो बाद में एक दुकान में जा घुसी। कार से टकराने के बाद दोनों लड़कियां उसके नीचे फंस गई।

एक की हालत गंभीर, ICU में भर्ती

आवाज सुनते ही परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला और अस्पताल लेकर गए। हादसे में 14 वर्षीय नव्या को गंभीर चोट आई है। वह निजी अस्पताल में आईसीयू में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है, वहीं नीट की तैयारी कर रही 20 वर्षीय प्रियांशी दूसरे अस्पताल में भर्ती है।

कार चालक निकला नाबालिग

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेजी से गली में आई और दोनों बच्चियों को टक्कर मारकर दुकान में जा घुसी। इसके बाद नाबालिग कार चालक हुकमचंद नगर फरार हो गया। 

आरोपी बुआ के घर से गिरफ्तार 

  • तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर लोग बाहर आए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी और कार पलटा दी। पुलिस ने देर रात बेटमा से 17 वर्षीय आरोपी को बुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया।
  • डॉक्टरों ने नव्या के ऑपरेशन के लिए दस घंटे का समय दिया है, जबकि प्रियांशी को भी गंभीर चोटें आई हैं। नव्या के पैर में फ्रैक्चर है और सिर में भी चोट लगी है।
  • पुलिस ने बताया कि मामले में नाबालिग के पिता पर भी केस चलेगा, क्योंकि उन्होंने लाइसेंस न होने पर भी बेटे को कार दी।

(घायल नव्या)

CCTV में कैद हुआ मंजर

प्रत्यक्षदर्शी उमेश कुशवाह ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना हुई, वे दौड़कर दोनों को अस्पताल पहुंचाने में मदद के लिए आए। दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित के चाचा की राजनगर में किराना की दुकान है। वह चाचा से मिलने के बाद घर के लिए निकला था। जय भवानी नगर की संकरी गलियों से घर जाने का रास्ता पास होने से वह यहां से जा रहा था।

डॉक्टर बनना चाहती है प्रियांशी

परिवारजनों ने बताया कि प्रियांशी डॉक्टर बनना चाहती है, इसलिए वह नीट की तैयारी कर रही है। पिता रंगोली की दुकान संचालित करते हैं। नव्या कक्षा आठवीं में पढ़ती है। पिता की पान की दुकान है। दोनों पड़ोसी हैं और अपने-अपने घरों के बाहर रंगोली बना रही थीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।