MP News: भजन की धुन मगन थे भक्त, व्यास गद्दी पर कथावाचक ने त्याग दिए अपने प्राण; वायरल हुआ वीडियो
राजगढ़ के सारंगपुर में एक कथावाचक को व्यास पीठ पर हार्ट अटैक आ गया। वे बेसुध हो गए। मौके पर मौजूद श्रद्धालु उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया। आयोजक समिति के सदस्य विजय लववंशी ने बताया कि महाराज को पहले निजी अस्पताल फिर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जेएनएन, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भागवत कथा के दौरान कथावाचक भगवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज को भजन प्रस्तुत करते समय व्यासपीठ पर हार्ट अटैक आ गया।
मौजूद श्रद्धालु पहले तो कुछ समझ नहीं सके, लेकिन जब उन्हें बेसुध पाया तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 21 जुलाई की इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया है।
श्री दुर्गामा मंदिर के मुख्य पुजारी थे
कथावाचक उज्जैन में दमदमा स्थित श्री दुर्गामा मंदिर के मुख्य पुजारी थे और पिछले 25 वर्षों से देश के विभिन्न शहरों में भागवत कथा करते थे। राजगढ़ में सारंगपुर क्षेत्र के पांड़ल्या आंजना गांव स्थित गुरु आश्रम में गुरु पूर्णिमा के मौके पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था।भागवत कथा को विश्राम दिया जाना था। करीब दो घंटे 35 मिनट चली कथा के पश्चात व्यासपीठ पर कथावाचक भजन प्रस्तुत कर रहे थे। श्रद्धालु भजनों पर नाच रहे थे। इसी बीच वे गिर पड़े।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।