Move to Jagran APP

MP Crime: महिला की हत्या के आरोप में शख्स और उसकी प्रेमिका गिरफ्तार, इंदौर में फैंका शव; पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

मध्य प्रदेश के इंदौर में अप्रैल में एक महिला की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गुरुवार को एक 23 वर्षीय व्यक्ति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने आरोपियों की पहचान गौरव सरकार (23) और उसकी प्रेमिका स्निग्धा मिश्रा (18) के रूप में की है जबकि पीड़िता सारा सैयद (21) थी जो 26 अप्रैल को लापता हो गई थी।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 12 Jul 2024 06:16 AM (IST)
Hero Image
महिला की हत्या के आरोप में शख्स और उसकी प्रेमिका गिरफ्तार
पीटीआई, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अप्रैल में एक महिला की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गुरुवार को एक 23 वर्षीय व्यक्ति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने आरोपियों की पहचान गौरव सरकार (23) और उसकी प्रेमिका स्निग्धा मिश्रा (18) के रूप में की है जबकि पीड़िता सारा सैयद (21) थी, जो 26 अप्रैल को लापता हो गई थी।

एसपी ने बताया कि सारा सैयद की गुमशुदगी की शिकायत सैयद के माता-पिता ने दर्ज की थी। पूछताछ में पता चला कि आखिरी बार सारा सैयद को गौरव के साथ देखा गया था। हालांकि, शुरुआती दौर की पूछताछ के बाद वह इंदौर से भाग गया। बाद में उसको महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया गया जहां वह एक होटल में वेटर के रूप में काम कर रहा था।

पुलिस ने आगे बताया कि हमारी जांच में पाया गया कि सरकार की नजर सारा सैयद पर थी, जो किसी अन्य व्यक्ति से प्यार करती थी। स्निग्धा मिश्रा गौरव सरकार से प्यार करती थी।

इसके बाद सारा सैयद की 25 अप्रैल को सरकार और मिश्रा ने हरसोला फाटा में एक सुनसान जगह पर हत्या कर दी थी। उसका गला घोंट दिया गया था और उसका गला काट दिया गया था। शव को एक बोरे में रखकर झाड़ियों में फेंक दिया गया था।

एसपी ने कहा कि कथित तौर पर अपराध को अंजाम देने के लिए दोनों ने जिस कार का इस्तेमाल किया था, उसमें लगे खून के धब्बों को पेट्रोल और अन्य चीजों से साफ किया गया था। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आगे की जांच जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।