Move to Jagran APP

MP News: इंदौर में बस ड्राइवर ने सड़क पर थूका, निगमायुक्त ने लगाई फटकार; 500 रुपये का चालान भी काटा

मध्य प्रेदश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इंदौर में विजय नगर चौराहे पर बस ड्राइवर को सड़क पर थूकते हुए देखा गया। निगमा युक्त शिवम वर्मा मंगलवार सुबह नियमित निरीक्षण पर विजय नगर क्षेत्र पहुंचे। तब उन्होंने बस नंबर एमपी 13 झेडई 8883 के ड्राइवर संजय प्रजापत को सड़क पर थूकते हुए देखा था।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 12 Nov 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
इंदौर में बस ड्राइवर ने सड़क पर थूका (फोटो-जागरण)
जागरण न्यूज नेटवर्क, इंदौर: मध्य प्रेदश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इंदौर में विजय नगर चौराहे पर बस ड्राइवर को सड़क पर थूकते हुए देखा गया। निगमा युक्त शिवम वर्मा मंगलवार सुबह नियमित निरीक्षण पर विजय नगर क्षेत्र पहुंचे। तब उन्होंने बस नंबर एमपी 13 झेडई 8883 के ड्राइवर संजय प्रजापत को सड़क पर थूकते हुए देखा।

निगमायुक्त ने मौके पर ही ड्राइवर को फटकार लगाई और कहा कि गंदगी की है, हाथों-हाथ साफ करना पड़ेगा।  निगमायुक्त ने ड्राइवर से ही सड़क पर पानी डलवा कर सड़क साफ करवाई। निगमायुक्त ने मौके पर ही सीएसआई अरविंद पथरोड को चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए। ड्रायवर पर पांच सौ रुपये की चालानी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही राशि वसूली गई।

कुछ ही दिन बाद होना है सर्वे

नगर निगम इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा है। निगमायुक्त और अन्य अपर आयुक्त रोजाना सुबह शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के इंदौर आने की संभावना है।

इससे पहले यहां से सामने आया था मामला

इसके पहले भी महासिटी बसपौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस में से थूकने वाले एक यात्री पर 200 रुपये की चालानी कार्रवाई कराई थी। 

वहीं इससे पहले मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई थी। जहां एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में दो भाईयों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर टिमरनी क्षेत्र में उरा और खिड़कीवाला गांवों के बीच हुई।

तभी ट्रक दोपहिया वाहन से टकराया 

बताया जा रहा है, मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाई हरदा की ओर जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहा खाद से भरा एक ट्रक दोपहिया वाहन से टकराकर पलट गया। उन्होंने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षिकाओं से हो रहा भेदभाव, नियमित टीचर्स की तरह नहीं मिलता मातृत्व अवकाश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।