MP News: बेटी के आत्मदाह के बाद बाप गिरफ्तार, सुसाइड नोट में पुलिस और शराब बेचने वालों को भी ठहराया मौत का जिम्मेदार
Khargone Crime News 18 वर्षीय छात्रा पूजा चौहान के आत्मदाह के बाद पुलिस ने उसके शराबी पिता माणा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पिता कहीं भाग गया था जो करीब 24 घंटे बाद घर वापस आया और परिवार के अन्य लोगों से उलझने लगा। इसके बाद परिवार ने उसे कुर्सी से बांध दिया और पुलिस को जानकारी दी।
जेएनएन, खरगोन। 18 वर्षीय छात्रा पूजा चौहान के आत्मदाह के बाद पुलिस ने उसके शराबी पिता माणा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पिता कहीं भाग गया था, जो करीब 24 घंटे बाद घर वापस आया और परिवार के अन्य लोगों से उलझने लगा।
इसके बाद परिवार ने उसे कुर्सी से बांध दिया और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई। मौत से पहले पूजा ने सुसाइड नोट लिखा था।मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह के गांव रावत पलासिया का है, जहां शुक्रवार को बड़वाह से पंद्रह किमी दूर रावत पलासिया गांव में 18 साल की पूजा चौहान ने अपने घर की छत पर खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
सुसाइड नोट में छात्रा ने पिता, पुलिस और शराब बेचने वालों को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा कि पिता शराब पीकर मां के साथ मारपीट करते हैं और उनके चरित्र पर भी शक करते हैं।
इसके कारण वे रात में बाहर वॉशरूम तक नहीं जा सकते। इसके अलावा पिता उसे पढ़ाई नहीं करने देते। यह सब झेल रही बेटी पहले ही त्रस्त थी, लेकिन शिकायत का निराकरण न करने वाले विभागों की कार्रवाई न करने से भी वह परेशान हो चुकी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।