MP News: दादा की गोद से छह माह की नातिन को छीन ले गए बदमाश, इलाके में फैली सनसनी
मध्य प्रदेश के गुना की सरस्वती कालोनी से शनिवार शाम करीब 5.35 बजे घर के बाहर बैठे दादा की गोद से उसकी छह माह की नातिन का दो मोटरसाइकिल सवार 5-6 बदमाश अपहरण कर ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि यह आपसी विवाद का मामला है.
जेएनएन, गुना/आरोन। नगर की सरस्वती कालोनी से शनिवार शाम करीब 5.35 बजे घर के बाहर बैठे दादा की गोद से उसकी छह माह की नातिन का दो मोटरसाइकिल सवार 5-6 बदमाश अपहरण कर ले गए। मामले में पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
दो मोटरसाइकिल पर सवार 5-6 युवक आए
जानकारी के अनुसार सरस्वती कालोनी में शनिवार शाम बलराम रघुवंशी अपने घर के बाहर छह माह की नातिन को गोद में लेकर बैठे हुए थे। इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार 5-6 युवक आए और किसी हरिया नाम के व्यक्ति का पता पूछने लगे। इस पर बलराम ने जानकारी न होने की बात कही। इसके बाद युवक हरकत में आए और बलराम की गोद में खेल रही छह माह की नातिन को छीन लिया और मोटरसाइकिलों से भाग गए।
घटना के बाद से स्वजनों में हड़कंप मच गया
बदमाशों में से कुछ ने तौलिया से अपने मुंह ढंक रखे थे, तो कुछ के चेहरे बलराम ने देखे हैं। छह माह की बच्ची बलराम के पुत्र सोनू की पुत्री है। घटना के बाद से स्वजनों में हड़कंप मच गया, वहीं सरस्वती कॉलोनी में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं।फिरौती और विवाद की भी चर्चाएं
इधर, घटना के बाद नगर में तरह-तरह की चर्चाएं भी चल उठी हैं। कहीं फिरौती की चर्चा हो रही है, तो कहीं आपसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस ने फिरौती की बात से फिलहाल इंकार किया है।
अपहरण के मामले में फिरौती मांगने जैसा कुछ सामने नहीं आया
आरोन में बच्ची के अपहरण के मामले में फिरौती मांगने जैसा कुछ सामने नहीं आया है। टीम भेजकर जांच शुरू करा दी है। आपसी विवाद हो सकने की संभावना है, जिसके चलते अपहरण की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया हो। - दीपा डोडवे, एसडीओपी राघौगढ़देर रात जामनेर से बरामद हुई बच्ची
इधर, बच्ची की तलाश में पुलिस की चार टीम लगी थी। इसके साथ ही पुलिस ने भील बाहुल्य पंचायत के सरपंच पर दबाव बनाया, तो उसकी मदद से बदमाश बच्ची को जामनेर थानाक्षेत्र में छोड़कर भाग गए। जिसे पुलिस ने रात करीब 10.45 बजे सकुशल बरामद कर लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।