Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MPPSC Exam 2023: मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा आज, दो शिफ्टों में होगा एग्जाम; सेंटर में इन चीजों को भूलकर भी ना ले जाएं

MPPSC Exam 2023 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित होगी। एमपीपीएससी की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक है तो द्वितीय पाली का समय दोपहर 215 बजे से 415 बजे बजे तक किया गया है। एग्जाम को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sun, 17 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
इस परीक्षा के लिए श्योपुर जिला मुख्यालय पर तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

जेएनएन, इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए श्योपुर जिला मुख्यालय पर तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां एमपीपीएससी की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक है तो द्वितीय पाली का समय दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे बजे तक किया गया है। परीक्षा प्रभारी एवं अपर कलेक्टर बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में 721 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की समस्त प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

जूते मोजे पहनकर जाना वर्जित रहेगा

सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। केंद्रों के केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए रिश्तेदार परीक्षार्थियों के केंद्रों से अलग केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों की दूसरी जगह ड्यूटी लगाई जा सके। ये पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं जा सकेंगे परीक्षार्थी: परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश करना वर्जित रहेगा।

इन चीजों पर रहेगी सख्त पाबंदी

परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर, इरेजर, व्हाइटनर एवं एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लेचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहनने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैण्ड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वायलेट, टोपी आदि वर्जित है। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ केवल प्रवेश पत्र, मूल फोटो, आईडी प्रूफ एवं दो काले पेन ही ले जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त कोई भी सामग्री साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको NOTIFICATIONS में Admit Card - State Service & StateForest Service Examination 2023 लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद एक नए पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं वेरिफिकेशन कोड भरकर LOGIN बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. जानकारी भरते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Banke Bihari Mandir: वृंदावन में चार पहिया वाहनों की नो एंट्री, ई-रिक्शा पर रोक; प्राकट्योत्सव के चलते हुआ निर्णय

यह भी पढ़ें- MP Cabinet: आज दिल्ली आएंगे CM Mohan, सोमवार को शपथ; लोकसभा के हिसाब से बनेगी मोहन कैबिनेट