आज से इंदौर से शुरू होगी पीएमश्री वायु सेवा, विमान में बुकिंग फुल; किराए में एक माह तक मिलेगी छूट
इंदौर में पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का पहला विमान उज्जैन और भोपाल के लिए रविवार सुबह 9 बजे देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना होगा। 30 मिनट में विमान उज्जैन पहुंच जाएगा। वहीं भोपाल के लिए 55 मिनट का समय लगेगा। सप्ताह में चार दिन रविवार सोमवार मंगलवार बुधवार को उड़ानें संचालित होंगी। छह सीटर विमान में पहले दिन रविवार को दोनों शहरों के लिए सीटें उपलब्ध नहीं हैं।
जेएनएन, इंदौर। पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत इंदौर में 16 जून से हो रही है। पहले दिन उज्जैन और भोपाल की उड़ानें संचालित होंगी। इसके लिए दोनों शहरों के विमान में बुकिंग फुल हो चुकी है। अभी एक माह तक यात्रियों को 50 प्रतिशत की छूट टिकट पर दी जा रही है।
इंदौर में पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का पहला विमान उज्जैन और भोपाल के लिए रविवार सुबह 9 बजे देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना होगा। 30 मिनट में विमान उज्जैन पहुंच जाएगा। वहीं भोपाल के लिए 55 मिनट का समय लगेगा।
सप्ताह में चार दिन उड़ानें संचालित होंगी
सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार को उड़ानें संचालित होंगी। छह सीटर विमान में पहले दिन रविवार को दोनों शहरों के लिए सीटें उपलब्ध नहीं हैं। इसके बाद भी अगले तीन दिन उज्जैन और भोपाल की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। जबलपुर के लिए सीटें उपलब्ध हैं।एक माह तक मिलेगी छूट
पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा में यात्रियों को एक माह तक 50 प्रतिशत छूट किराये में दी जा रही है। इस वजह से अभी इंदौर से उज्जैन की यात्रा महज 1125 रुपये में हो रही है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, रीवा और जबलपुर के लिए भी आधा किराया चुकाना पड़ रहा है। एक माह बाद पूरा किराया चुकाना होगा। अभी उज्जैन की अपेक्षा भोपाल की सीटें अधिक बुक हो रही हैं।
इन शहरों के लिए उड़ान
रविवार- इंदौर-उज्जैन, सुबह 9 से 9.30 बजे, किराया 2250 रुपये।- इंदौर-भोपाल, सुबह 9 से 11.25 बजे, किराया 3825 रुपये।सोमवार- इंदौर से जबलपुर, सुबह 7.45 से 9.55 बजे, किराया 9750 रुपये।- इंदौर से रीवा, सुबह 7.45 बजे से 1.10 बजे, किराया 9000 रुपये।मंगलवार
- इंदौर-उज्जैन, सुबह 6 से 6.30 बजे, किराया 2250 रुपये।- इंदौर-भोपाल, सुबह 6 से 7.40 बजे, किराया 3825 रुपये।- इंदौर-ग्वालियर, सुबह 6 से 10.05, किराया 8775 रुपये।बुधवार- इंदौर-उज्जैन, सुबह 7.45 से 8.15, किराया 2250 रुपये।- इंदौर-भोपाल, दोपहर 3 से 3.55, किराया 4125 रुपये।- इंदौर-जबलपुर, सुबह 7.45 से 10.22, किराया 6300 रुपये।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।