Move to Jagran APP

Digital Arrest: CBI-RBI अफसर बनकर बुजुर्ग से ठगे 40 लाख रुपए, अलग-अलग खातों में जमा कराए पैसे

मध्य प्रदेश के इंदौर में 70 वर्षीय बुजुर्ग को साइबर जालसाजों ने कथित तौर पर डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनसे 40.7 लाख रुपये ठग लिए। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) राजेश दंडोतिया ने बताया कि दो आरोपियों ने मुंबई पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बनकर एक निजी कंपनी में काम करने वाले बुजुर्ग को फोन किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Narender Sanwariya Edited By: Narender Sanwariya Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:46 PM (IST)
Hero Image
'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर बुजुर्ग से हुई ठगी। (Photo JNN)
जेएनएन, इंदौर। देश में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को इंदौर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग को जालसाझों ने अपना शिकार बनाया। साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को गिरफ्तारी वारंट और सुप्रीम कोर्ट के जाली आर्डर भेजकर धमकाया। ठगों ने बुजुर्ग पर फर्जी ट्रांजेक्शन का आरोप लगाया। इसके बाद ठगों ने बुजुर्ग से अलग-अलग खातों में 40 लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिये।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) राजेश दंडोतिया ने बताया कि दो आरोपियों ने मुंबई पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बनकर एक निजी कंपनी में काम करने वाले बुजुर्ग को फोन किया। उन्होंने बताया कि जालसाजों ने पीड़ित को बताया कि मुंबई में केनरा बैंक के एक खाते के जरिए उसके नाम पर 2.60 करोड़ रुपये का फर्जी लेनदेन किया गया है।

'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर हुई ठगी

दंडोतिया ने बताया कि जालसाजों ने बुजुर्ग से वीडियो कॉल की और उसे 'डिजिटल अरेस्ट' में रखने की धमकी दी और फर्जी पूछताछ के दौरान उसे निर्देश देते रहे। गिरफ्तारी के डर से शिकायतकर्ता ने अपनी बचत से 40.7 लाख रुपये आरोपियों के अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।

पोर्टल और पुलिस में शिकायत दर्ज

अधिकारी ने बताया कि जालसाजों ने व्यक्ति से कहा कि यदि वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जांच में निर्दोष पाया जाता है तो एक या दो घंटे के भीतर उसके खाते में राशि वापस कर दी जाएगी। दंडोतिया ने बताया कि ठगी का अहसास होने पर व्यक्ति ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित ने जब स्वजनों को घटना बताई तो उसके बाद एनसीआरपी पोर्टल 1930 पर शिकायत की गई। अपराध शाखा ने बयान लेकर मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया।

अपराध शाखा के एडीसीपी के मुताबिक, हाल ही में साइबर अपराधियों ने करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी की है। हालांकि, शिकायत के बाद अपराध शाखा 70 लाख से ज्यादा की राशि वापस दिला दी है।

शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच चल रही है। डिजिटल गिरफ्तारी साइबर धोखाधड़ी का एक नया तरीका है जिसमें जालसाज कानून प्रवर्तन अधिकारी बनकर लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल पर धमकाते हैं और गिरफ्तारी के झूठे बहाने से उन्हें डिजिटल रूप से बंधक बना लेते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।