MP Metro: खत्म होने वाला है Metro का इंतजार, कोच का तीसरा सेट पहुंचा Indore; जानें कब होगा ट्रायल
मंगलवार सुबह गांधी नगर स्थित मेट्रो डिपो परिसर में मेट्रो कोच का तीसरा सेट पहुंचा और वड़ोदरा के सांगली से मेट्रो के ये तीनों कोच अलग-अलग ट्रॉलों पर सवार होकर तीन दिन में इंदौर पहुंचे। शाम पांच बजे डिपो परिसर में विशेष क्रेन के माध्यम से तीनों कोच को ट्रॉलों से उतारकर पटरियों पर रखा गया और तीनों को जोड़ दिया गया है।
जेएनएन, इंदौर। Third Set Of Metro Coach Reached Gandhi Nagar: गांधी नगर स्थित मेट्रो डिपो परिसर में मंगलवार सुबह मेट्रो कोच का तीसरा सेट पहुंचा। इसके बाद मेट्रो कोच वड़ोदरा के सांगली से अलग-अलग ट्रॉलों पर मेट्रो के तीनों कोच तीन दिन में इंदौर पहुंचे।
शाम पांच बजे डिपो परिसर में विशेष क्रेन के माध्यम से तीनों कोच को ट्रॉलों से उतारकर पटरियों पर रखा गया और तीनों को जोड़ा गया।
विद्युतीकरण व सॉफ्टवेयर अपडेशन का होगा काम
अब इन कोच को टेस्टिंग व कोच के तारों को जोड़कर विद्युतीकरण व सॉफ्टवेयर अपडेशन का काम किया जाएगा। इसके बाद इन तीनों कोच को पटरियों पर चलाया जाएगा। इंदौर मेट्रो - एक सेट में तीन कोच - 25 सेट चलाने की योजना है।ये भी पढे़ं- विधानसभा का सत्र सात फरवरी से होगा शुरू, लोकसभा चुनाव से पहले बजट पेश करेगी सरकार
आपको बता दें कि बीते साल 30 अगस्त को मेट्रो कोच का पहला सेट आया था, तो वहीं 26 दिसंबर को मेट्रो कोच का दूसरा सेट आया था। ऐसे ही 9 जनवरी को मेट्रो कोच का तीसरा सेट लाया गया था।