World Cup 2023: गजब का उत्साह! इंदौर के दिल में धड़क उठा क्रिकेट, मैच देखने भारी संख्या में अहमदाबाद पहुंचे फैन्स
World Cup 2023 आज भारत-आस्ट्रेलिया टीम का मैच है ऐसे में देश के कोने-कोने से लोग लाइव मैच देखने के लिए अहमदाबाद निकल रहे हैं। बात करें स्टेडियम में जाकर मैच देखने की तो उसका मजा ही कुछ और होता है। मुकाबला वर्ल्ड कप का फाइनल हो जिसमें भारतीय टीम तीसरी बार ट्राफी उठाने के करीब हो तो स्टेडियम की एक-एक सीट के लिए मारामारी तय है।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sun, 19 Nov 2023 05:00 AM (IST)
जागरण सवाद सूत्र, इंदौर। आज भारत-आस्ट्रेलिया टीम का मैच है, ऐसे में देश के कोने-कोने से लोग लाइव मैच देखने के लिए अहमदाबाद निकल रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर के क्रिकेट फैन्स भी पीछे नहीं हट रहे। इंदौरियों ने न फ्लाइट की टिकट के बढ़े हुए रेट की कोई चिंता की, न ही मैच की टिकट के दामों की। बस एक जुनून कि मैच तो लाइव देखना है। कुछ इंदौर शनिवार सुबह ही अहमदाबाद पहुंच गए, तो कुछ शनिवार शाम को इंदौर से निकलकर देर रात अहमदाबाद पहुंच रहे हैं।
इंदौरियों तक में मैच को लेकर है आसमान से भी ऊंचा जबरदस्त उत्साह।
विनय यादवहमारे देश में सबसे अधिक उत्साह लोगों में क्रिकेट को लेकर नजर आता है। बात करें स्टेडियम में जाकर मैच देखने की तो उसका मजा ही कुछ और होता है। मुकाबला वर्ल्ड कप का फाइनल हो, जिसमें भारतीय टीम तीसरी बार ट्राफी उठाने के करीब हो तो स्टेडियम की एक-एक सीट के लिए मारामारी तय है।
रविवार को अहमदाबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम विश्व कप के फाइनल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में इंदौर से अहमदाबाद पहुंच गए लोगों ने शनिवार रात का माहौल लाइव बताया। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद के चप्पे-चप्पे में उत्सव का माहौल है। सब जगह भारत के झंडे और खिलाड़ियों की तस्वीर नजर आ रही है।
9 से 15 हजार रुपए तक मिल रहा टिकट
स्टेडियम की रोशनी अलहदा है और यहां की तैयारियां अद्भुत। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन के वरिष्ठ सदस्य अशोक कुमठ भी अपने दोस्तों के साथ विश्व कप के साक्षी बनने अहमदाबाद पहुंचे हैं। कुमठ बताते हैं क्रिकेट ऐसा शौक है जिसके सामने सभी चीजें पीछे छूट जाती हैं। कुमठ कहते हैं- अहमदाबाद में ऐसा नजारा है, मानो पूरा शहर उत्सव मना रहा हो। इंदौर से अहमदाबाद फ्लाइट के रेट कई गुना बढ़ गए हैं। टिकट की मारामारी ऐसी है कि तीन-चार हजार रुपये का टिकट 9 से 15 हजार तक में मिल रहा है। होटलों के भी यही हाल हैं। विश्व कप के रोमांच का अनुभव करने लोग यहां आ रहे हैं।
यहां की तैयारियां देखना भी अपने आप में अलग अनुभव है। भारत सहित दुनिया के हर कोने से प्रशंसक मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं। फाइनल मुकाबले को लेकर इंदौरियों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहनों से भी अहमदाबाद पहुंचे हैं। इधर, इंदौर में क्रिकेट मैच का मजा लेने के लिए कई जगह बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही हैं, वहीं कई लोगों ने दोस्तों या परिचितों के घर मैच देखने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: शिवपुरी में स्ट्रांग रूम के स्थान पर कब्रिस्तान पहुंचीं EVM, कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।