Move to Jagran APP

थार ली तो काबू नहीं कर पाया खुशी, एक के बाद एक कर डाले हवाई फायर; वीडियो हुआ वायरल

थार गाड़ी खरीदने के बाद युवक ने शोरुम से बाहर निकलते वक्त हवाई फायर किया। वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। बहुप्रसारित वीडियो को लेकर इंटरनेट पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं।अधिकांश लोग युवक द्वारा किए गए हवाई फायर को गलत बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह से हवाई फायर करना गलत है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 06:33 AM (IST)
Hero Image
थार लेने की खुशी युवक ने उड़ाई कानून की धज्जियां, किया हवाई फायर (फोटो- जागरण)
 जेएनएन, शाजापुर। इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर बहुप्रसारित हो रहा है। वीडियो में एक युवक थार गाड़ी लेने की खुशी में हवाई फायर करता दिख रहा है। नईदुनिया ने बहु प्रसारित वीडियो के बारे में पड़ताल की तो पता चला की वीडियो शाजापुर जिले के शुजालपुर के वाहन शोरुम का है। यहां से थार गाड़ी खरीदने के बाद युवक ने शोरुम से बाहर निकलते वक्त हवाई फायर किया।

वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। बहुप्रसारित वीडियो को लेकर इंटरनेट पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं।अधिकांश लोग युवक द्वारा किए गए हवाई फायर को गलत बता रहे हैं।

इस तरह से हवाई फायर करना गलत

लोगों का कहना है कि इस तरह से हवाई फायर करना गलत है। इससे दहशत का माहौल बनता है। दूसरी ओर जिस शोरूम के बाहर का यह वीडियो बताया जा रहा है।उसके संचालक का कहना है कि वह शुजालपुर से बाहर हैं, गत दिनों शोरुम से एक थार गाड़ी की डिलेवरी हुई थी।

सारी प्रक्रिया और वाहन की पूजन होने के बाद शोरुम से बाहर निकालते वक्त युवक द्वारा फायरिंग किए जाने की जानकारी मिली है।उस समय शोरुम पर मौजूद स्टाफ से मैंने जानकारी ली।स्टाफ का कहना है कि युवक ने अचानक हवाई फायरिंग कर दी थी। ग्राहक के नाम आदि की जानकारी दस्तावेज देखकर बता सकेंगे।

जांच कर रहे हैं

इंटरनेट पर थार गाड़ी में सवार युवक द्वारा फायरिंग किए जाने का वीडियो बहुप्रसारित होने की जानकारी लगी है। मामले की जांच की जा रही है। -पिंटू बघेल, एसडीओपी शाजापुर। हवाई फायरिंग करता युवक।

वायरल वीडियो पर शाजापुर एसडीओपी पिंटू बघेल ने बताया कि सोशल मीडिया पर थार गाड़ी में सवार युवक द्वारा फायरिंग किए जाने का वीडियो वायर होने की जानकारी लगी है। मामले की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाय जा रहा है कि जिस गन से फायरिंग हुई वह लायसेंसी है या अवैध थी। लायसेंस होने पर उसे निरस्त किया जाएगा और अवैध हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी।

दामाद को रोका तो सास को चाकू घोंपा

एक सिरफिरे दामाद ने सास पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपित अपनी पत्नी और बच्ची को जबरदस्ती ले जाना चाहता था। सास बीच में आई तो उसके पेट में चाकू घोंपकर भाग गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार देर रात आरआर कैट परिसर की है। हमला 38 वर्षीय सोनाली प्रेमचंद हाड़े निवासी प्रजापत नगर पर उसके दामाद नवीन कल्याणे निवासी देवनगर तुकोगंज ने किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।