Move to Jagran APP

Dindori Accident: MP के डिंडौरी में पिकअप वाहन पलटने से एक ही गांव के 11 लोगों की मौत, एक साथ होगा सभी का अंतिम संस्कार

MP Road Accident मध्यप्रदेश के डिंडौरी से सड़क दुर्घटना की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस भयानक हादसे में एक ही गांव अम्हाई देवरी के 11 लोगों की मौत और इसी गांव के 16 लोगों के घायल होने से गांव में मातम का माहौल है।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 29 Feb 2024 01:09 PM (IST)
Hero Image
पिकअप पलटने से अम्हाई देवरी निवासी 11 लोगों की मौत (फोटो- जागरण)
डिजिटल डेस्क, शाहपुरा डिंडौरी। बड़झर घाट में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप वाहन से शाहपुरा थाना अंतर्गत एक ही गांव अम्हाई देवरी के11 लोगों की मौत और 16 लोगों की घायल होने से गांव में मातम का माहौल है। लोग अपनों को खोने के कारण रो रहे हैं और पूरे गांव में चिखपुकार का माहौल बना हुआ है। 

सभी 11 शव गांव पहुंच गए हैं। मौके पर मौजूद मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री संपत्तिया उइके,शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे,कलेक्टर विकास मिश्रा,एसपी अखिल पटेल सहित अन्य समाज के लोगों द्वारा सभी शव को एक साथ अंतिम संस्कार करने को लेकर सहमति बनाई जा रही है।

एक ही गांव के 11 लोगों की हुई मौत 

गौरतलब है कि इस दर्दनाक हादसे में अम्हाई देवरी निवासी 5 पुरुष और 6 महिलाओं की जहां मौत हो गई है, वहीं 16 लोग इसी गांव घायल हुए हैं। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में चल रहा है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में जहां दुख है,वहीं वाहन चालक को लेकर गुस्सा भी है।

वाहन डिंडोरी जिले के एक ग्रामीण के नाम से था रजिस्टर्ड

गौरतलब है कि संबंधित वाहन जबलपुर जिले की पासिंग था और डिंडोरी जिले के करौंदी निवासी एक ग्रामीण के नाम से रजिस्टर्ड था। वाहन का बीमा और फिटनेस भी लंबे समय से खत्म था। माल वाहक वाहन में सवारी ढोने को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। आदिवासी बहुल जिले में मालवाहक वाहनों का सवारी ढोने में उपयोग करने का मामला वर्षों से चला आ रहा है। इस ओर कोई कार्रवाई न होना भी कई सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ें- Dindori Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत और 20 घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।