Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'मां ने प्रॉपर्टी नहीं दी, इसलिए नहीं करूंगा सेवा', दलील लेकर हाईकोर्ट पहुंचा बेटा; अदालत ने सुनाया फैसला

MP News मध्य प्रदेश में एक बेटा अपनी मां को भरण-पोषण के लिए गुजारा भत्ता देने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गया। बेटे की दलील थी कि जब उसकी मां ने उसे कोई संपत्ति नहीं दी तो वह भरण-पोषण के लिए उत्तरदायी कैसे हुआ। इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है जिसमें उसने मां-बाप को गुजारा भत्ता देने से जुड़े नियम स्पष्ट कर दिए हैं।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Fri, 13 Sep 2024 12:03 AM (IST)
Hero Image
कोर्ट ने कहा कि मां-बाप का भरण पोषण बच्चे का कर्तव्य है। (File Image)

जेएनएन, जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि माता-पिता का भरण-पोषण करना बच्चे का कर्तव्य है। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गुरपाल सिंह अहलूवालिया की एकलपीठ ने कहा कि यदि असमान भूमि वितरण की शिकायत है तो इसके लिए सिविल कोर्ट जाया जा सकता है, लेकिन इससे माता-पिता के भरण पोषण के दायित्व से भागा नहीं जा सकता।

दरअसल, नरसिंहपुर निवासी एक वृद्ध मां ने अपर कलेक्टर से गुहार लगाई थी कि उसके बेटे उसके भरण-पोषण के लिए भत्ता नहीं देते हैं। इस पर अपर कलेक्टर ने मां के चारों बेटों को दो-दो हजार रुपये भत्ता देने का आदेश दिया था।

आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा था बेटा

आदेश के खिलाफ एक बेटा हाईकोर्ट पहुंच गया और दलील दी कि उसे उसकी मां ने कोई संपत्ति नहीं दी है तो वह भरण-पोषण के लिए उत्तरदायी नहीं है। इस पर हाईकोर्ट ने बेटे को फटकार लगाई और कहा कि गुजारा भत्ता इस पर निर्भर नहीं करता कि बच्चों को संपत्ति मिली की नहीं, बल्कि यह बच्चों का कर्तव्य है। इसी के साथ कोर्ट ने एसडीएम कोर्ट ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश और एडीएम नरसिंहपुर के संशोधित आदेश को बहाल रखने का फैसला सुनाया।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर