Move to Jagran APP

Earthquake In Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग; 3.6 रही तीव्रता

Earthquake In Khandwa मध्य प्रदेश के खंडवा में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। गनीमत रही कि भूकंप की वजह से जान-माल का कोई नुकसान होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। 20 साल पहले पूर्व पंधाना तहसील के बागमार टाकली संहिता आसपास के क्षेत्र में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 21 Jun 2024 10:13 AM (IST)
Hero Image
मध्य प्रदेश के खंडवा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।(फोटो सोर्स: जागरण)
जेएनएन, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। शहर में 9 बजकर चार मिनट पर लोगों ने हल्के भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। गनीमत रही कि भूकंप की वजह से जान-माल का कोई नुकसान होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।

20 साल पहले खंडवा में महसूस हुए थे भूकंप के झटके

बता दें कि खंडवा जिला भूकंप के प्रति संवेदनशील क्षेत्र में शामिल है। बता दें कि 20 साल पहले पूर्व पंधाना तहसील के बागमार , टाकली संहिता आसपास के क्षेत्र में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।