Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MP News: लोगों ने जमकर लूटा डीजल, बाल्टियों में भरकर ले गए घर, ट्रेन बेपटरी होने से बह गया था हजारों टन ईंधन

Ratlam News एमपी के रतलाम में गुरुवार रात बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बों में भरा हजारों लीटर ईंधन बहने के बाद सुबह बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने केन और बाल्टियां डीजल से भरीं और घर ले गए। उधर रेल अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। मालगाड़ी पटरी से कैसे उतरी इसके सारे सबूत एकत्र किए जा रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Deepak Vyas Updated: Fri, 04 Oct 2024 03:24 PM (IST)
Hero Image
मध्यप्रदेश में रतलाम रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में रतलाम रेलवे स्टेशन के पास घटला क्षेत्र में गुरुवार रात मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। बेपटरी हुए वैगन यानी डिब्बों में डीजल भरा हुआ था। बेपटरी होने की घटना के दौरान हजारों टन डीजल नाले में बहने लगा। शुक्रवार सुबह जैसे ही लोगों को पता चला कि बड़ी मात्रा में डीजल बह रहा है तो लोग आनन फानन में बर्तन, कैन और बड़े बड़े डिब्बे लेकर पहुंच गए और डीजल भर भरकर ले जाने लगे। डीजल भरकर ले जाने का वीडियो भी वायरल हुआ है।

बाल्टियों में भर भरकर ले गए ईंधन

वायरल वीडियो के अनुसार लोगों ने जमकर डीजल अपने अपने बर्तनों और कैन, बाल्टियों में भरा। इस काम में महिलाएं भी पीछे नहीं थीं। दरअसल, दिल्ली मुंबई रेल मार्ग की डाउन लाइन पर रतलाम रेलवे स्टेशन के पास घटला क्षेत्र में गुरुवार रात ईंधन ले जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। चूंकि इसमें ईंधन भरा हुआ था, इसलिए रेलवे अधिकारियों ने कोई कोताही नहीं बरती।

रेल अधिकारियों ने क्या कहा?

रेल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी व अन्य डिब्बों को काटकर अलग करवाया और मांगरोल आईओसी टर्मिनल के लिए रवाना कर दिया। लेकिन शुक्रवार सुबह जब हजारों टन डीजल बहते देखा तो ग्रामीण अपने आपको रोक न सके और जमकर ईंधन भरकर ले गए।

दो हिस्सों में बंट गई थी ट्रेन

मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटना रतलाम के घटला ब्रिज के पास की है। यहां माल गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी। हादसे के बासद रतलाम के आसपास स्टेशन पर ट्रेनें रोकी गईं और देर रात अप लाइन से मुबंई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को निकाला गया।

एकत्र किए जा रहे घटना के सबूत: डीआरएम

घटना की जानकारी लगाने पर रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बांगरोद इंडियन ऑयल डिपो से भी अधिकारियों को बुलाया लिया गया था। इस बारे में बता दें कि डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी यानी ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे। इनमें से एक डिब्बे को उठा लिया गया है। बाकी काम जारी है। साथ ही पूरी घटना के सबूत एकत्र किए जा रहे हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें