Move to Jagran APP

Ratlam News: रतलाम में 60 स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग, कतार में खड़ाकर सीनियरों ने हर एक छात्र को मारे 40 से 50 थप्पड़

मध्य प्रदेश में रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के 60 विद्यार्थियों के साथ सीनियर विद्यार्थियों ने मारपीट की। मामला इंस्टाग्राम पर की गई एक पोस्ट से विवाद का बताया जा रहा है लेकिन दबे स्वर में रैगिंग की बात भी सामने आ रही है। उधर मेडिकल कॉलेज के डीन डा. जितेंद्र गुप्ता ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की बैठक बुलाकर जानकारी ली।

By Jagran News Edited By: Mohd Faisal Updated: Sun, 03 Mar 2024 04:15 AM (IST)
Hero Image
Ratlam News: रतलाम में 60 स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग (फाइल फोटो)
रतलाम, राज्य ब्यूरो। मध्य प्रदेश में रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के 60 विद्यार्थियों के साथ सीनियर विद्यार्थियों ने मारपीट की। जूनियर विद्यार्थियों को एक हॉस्टल में ले जाकर कतार से खड़ा किया गया। इसके बाद मुंह नीचे और आंखें बंद करवाकर प्रत्येक विद्यार्थी को 40 से 50 थप्पड़ मारे गए। कई विद्यार्थियों के गालों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट से बढ़ा विवाद

मामला इंस्टाग्राम पर की गई एक पोस्ट से विवाद का बताया जा रहा है, लेकिन दबे स्वर में रैगिंग की बात भी सामने आ रही है। मामले को लेकर बड़ी संख्या में विद्यार्थी शनिवार दोपहर करीब 3.45 बजे औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे और शिकायत की।

कॉलेज के डीन ने विद्यार्थियों की बैठक बुलाकर ली जानकारी

उधर, शनिवार शाम मेडिकल कॉलेज के डीन डा. जितेंद्र गुप्ता ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की बैठक बुलाकर जानकारी ली। कॉलेज प्रशासन ने भी जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पुलिस व कालेज प्रशासन रैगिंग के एंगल से भी जांच कर रही है।

वर्ष 2022 में हुई थी रैगिंग

मेडिकल कॉलेज में जुलाई 2022 में एक रात करीब 12 से एक बजे के बीच कुछ सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को कतार में खड़ा कर उन पर थप्पड़ बरसाए थे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया था। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी हुआ, फिर कॉलेज प्रशासन ने मामला जांच के लिए अनुशासन कमेटी को सौंप दिया था।

कमेटी ने जांच में सात छात्रों को अनुशासनहीनता का दोषी पाया था। कॉलेज प्रशासन ने उन्हें छह माह के लिए हॉस्टल से निलंबित कर दिया था। बताया जाता है कि वर्ष 2022 में थप्पड़ खाने वाले जूनियर छात्र ही अब सीनियर होने के बाद इस मामले में शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।