Move to Jagran APP

समोसे में आलू की जगह निकली छिपकली, पांच साल के मासूम की बिगड़ी तबियत; निलंबित किया होटल का लाइसेंस

5-year-old boy falls ill after eating samosa containing dead lizard मध्‍यप्रदेश के रीवा में समोसे में छिपकली मिलने का मामला सामने आया है। आधा समोसा खाकर पांच साल का बच्‍चा बीमार हो गया जिसका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने समोसे में छिपकली मिलने का फोटो-वीडियो लिए और पुलिस में शिकायत की। इसके आधार पर खाद्य विभाग ने होटल पर कार्रवाई की। बच्‍चा अभी भी ICU में है।

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Fri, 08 Nov 2024 04:46 PM (IST)
Hero Image
रीवा में समोसे में निकली छिपकली, आधा समोसा खाने से बच्चा बीमार। फोटो प्रतीकात्‍मक है।
जागरण नेटवर्क, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में समोसे में छिपकली निकलने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पांच साल का बच्चा समोसा खा रहा था, जिसमें मरी हुई छिपकली निकली। कुछ देर बाद ही बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। मासूम को उल्टियां होने लगीं, उसके पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद माता-पिता आनन-फानन बच्‍चे को लेकर अस्पताल पहुंचे और वहां उसका इलाज शुरू हुआ। यह मामला गुरुवार का है।

मासूम को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने जानकारी दी कि बच्चे की तबीयत में सुधार हुआ है। हालांकि, एहतियात के तौर पर बच्चे को अभी आईसीयू में रखा गया है। परिजनों ने गुरुवार को ही पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। यहां बच्चों के परिजनों ने पुलिस को फोटो और वीडियो सौंपे। शुक्रवार को खाद्य विभाग ने होटल पहुंचकर जांच की। इसके बाद होटल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया।

समोसे में निकला छिपकली की सिर

मुताबिक, उन्होंने अपने पांच साल के बच्चे श्रेयांश शर्मा  के लिए एक होटल से समोसा खरीदा था। बच्चे ने आधा समोसा खाने के बाद स्वाद अजीब होने की जानकारी दी। फिर बच्चे ने जब ध्यान से देखा तो उसे छिपकली का सिर नजर आया। इसके बाद वह समोसा फेंक रोने लगा। कुछ ही देर में श्रेयांस को उल्टियां होने लगी और पेट में दर्द शुरू हो गया।

(समोसे में छिपकली निकलने का वास्‍तविक फोटो)

श्रेयांस शर्मा के परिजन सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि  श्रेयांस शर्मा को भूख लगी तो उसे सुरेश कुशवाहा के होटल से समोसा और जलेबी दिलाई थी। आधा खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद हमने सबूत के तौर पर वीडियो-फोटो लिए, जिसमें छिपकली का सिर साफ-साफ नजर आ रहा है।

उल्टियां होना फायदेमंद

सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि छिपकली वाला समोसा खाने के बाद बच्चे को लगातार उल्टियां होना शुरू हो गई। बच्‍चे को राते में सोने नहीं दिया ताकि उल्टियां होती रहें। उल्टियां होने से उसके पेट में जो भी गया था, वो बाहर निकल गया, जिससे बच्चे की रिकवरी में लाभ मिला है।

अभी बच्‍चे की हालत में सुधार है। फिलहाल, बच्चे को आईसीयू वार्ड में ऑब्जर्वेशन पर रखा है। अभी हालत स्थिर है। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएगा।

होटल का लाइसेंस निलंबित

खाद्य विभाग के अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि समोसे में छिपकली मिलने की शिकायत के बाद हमने होटल का निरीक्षण किया। मौके पर साफ-सफाई नहीं मिली। फिलहाल, लाइसेंस निलंबित कर होटल को बंद करवा दिया गया है। कार्रवाई कर रहे हैं।

शिकायत प्राप्त होने के साथ दर्ज होगा मामला

टीआई कमलेश साहू ने बताया कि संबंधित फोटो-वीडियो मिले हैं। अभी तक परिजन अस्पताल में ही हैं। लिखित शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।