'मध्य प्रदेश में दी जाएगी मुफ्त शिक्षा और बिजली', सीएम केजरीवाल ने कहा- जेल में डाले जाएंगे भ्रष्ट मंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को रीवा में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म किया है। पंजाब में हमारी सरकार आई तो हमने पूर्व मंत्रियों के यहां छापे मारे और यहां भी मारे जाएंगे।
पूर्व मंत्रियों के यहां मारे जाएंगे छापेः केजरीवाल
#WATCH | Rewa, MP: Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "There is no dearth of money... These people(Madhya Pradesh government) have looted(you)... We ended corruption in Delhi. When our government came to Punjab, we raided the former ministers... (Here too)… pic.twitter.com/23FRsqPucJ
— ANI (@ANI) September 18, 2023
यहां पैसे की कोई कमी नहीं है। मध्य प्रदेश सरकार ने यहां की जनता को लूटा है। हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है। पंजाब में हमारी सरकार आई तो हमने पूर्व मंत्रियों के यहां छापे मारे। यहां भी हम भ्रष्ट मंत्रियों को जेल में डालेंगे। राज्य के भ्रष्ट मंत्रियों से बहुत सारा पैसा वसुला जाएगा और इसी से आपको मुफ्त शिक्षा और मुफ्त बिजली मिलेगी। मध्य प्रदेश सरकार का एक-एक पैसा आप पर खर्च होगा।