Move to Jagran APP

Shahdol: अवैध रेत खनन रोकने गए पटवारी की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध रेत खनन रोकने के लिए पेट्रोलिंग पर भेजे गए पटवारियों के दल में शामिल प्रसन्न सिंह की रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी। बता दें कि घटना की जानकारी साथी पटवारियों ने जिला प्रशासन व पुलिस को दी जिसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 08:42 PM (IST)
Hero Image
पटवारी की हत्या का आरोपित गिरफ्तार (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध रेत खनन रोकने के लिए पेट्रोलिंग पर भेजे गए पटवारियों के दल में शामिल प्रसन्न सिंह की रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी।

देवलौंद पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात पटवारी प्रसन्न सिंह अपने समकक्ष कर्मियों के साथ गश्त पर गए थे। गश्ती दल ने ब्यौहारी के गोपालपुर क्षेत्र में सोन नदी के पास अवैध रूप से खनन की गई रेत का परिवहन कर रहे वाहनों को रोका। प्रसन्न ने एक ट्रैक्टर के चालक शुभम सिंह को वाहन से नीचे उतारने का प्रयास किया तो उसने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एवं हैदराबाद से आने वाली उड़ानें लेट होने से यात्री परेशान, खराब मौसम बना वजह

बता दें कि घटना की जानकारी साथी पटवारियों ने जिला प्रशासन व पुलिस को दी, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: खरगोन और मालवा में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत; पांच लोग गंभीर रूप से घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।