Rewa News: दूसरी कक्षा के छात्र से थाली में उठवाया मल, धुलवाकर उसी में खिलाई खिचड़ी; पिता की शिकायत पर FIR दर्ज
यह घटना जिले के संकुल केंद्र पोखरा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला पोखरा सथार टोला में एक फरवरी की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला सात वर्षीय छात्र सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचा था। शिक्षक मणिराज सिंह गोंड ने उसे कक्ष में पड़ी गंदगी (मल) साफ करने के लिए कहा। जब छात्र ने मना किया तो शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी।
जेएनएन, सीधी। आदिवासी युवक पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना से चर्चा में आए मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक और घिनौना मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में एक छात्र से शिक्षक ने मैला (मल) थाली में उठवाकर साफ कराया। इस थाली को छात्र से धुलवाकर कुछ देर बाद मध्याह्न भोजन उसे परोसकर दिया गया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
शिक्षक ने छात्र से मल उठाने को कहा
यह घटना जिले के संकुल केंद्र पोखरा स्थित 'शासकीय प्राथमिक शाला पोखरा सथार टोला' में एक फरवरी की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला सात वर्षीय छात्र सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचा था। शिक्षक मणिराज सिंह गोंड ने उसे कक्ष में पड़ी गंदगी (मल) साफ करने के लिए कहा।
पिटाई के डर से छात्र ने उठाया मल
जब छात्र ने मना किया तो शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। डर कर छात्र सफाई करने के लिए तैयार हो गया। शिक्षक ने उससे मध्याह्न भोजन की थाली में मैला उठवाया। फिर थाली धुलवाई और उसी थाली में छात्र को मध्याह्न भोजन की खिचड़ी परोसी गई।मैला बच्चे नहीं हटाएंगे, तो क्या हम हटाएंगे
स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्र घर पहुंचा और मामले की जानकारी स्वजन को दी। दूसरे दिन उसके पिता, सरपंच कमलेंद्र सिंह, पड़ोसी मनोहर सिंह और प्राणपति ¨सह के साथ स्कूल पहुंचे। छात्र के पिता ने बताया कि जब घटना के बारे में शिक्षक मणिराज सिंह गोंड से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि यदि स्कूल का मैला बच्चे नहीं हटाएंगे, तो क्या हम हटाएंगे। स्कूल में कोई चपरासी नहीं है। यह जवाब सुनकर वह घर लौट आए और बहरी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें: Harda Factory Blast: 'ऐसी ठोस कार्रवाई करेंगे कि लोग याद रखेंगे..' पीड़ितों को CM मोहन यादव का आश्वासनछात्र के पिता ने मामले की शिकायत की है। बच्चे के बयान के आधार पर शिक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - रीता त्रिपाठी, थाना प्रभारी, बहरी