Move to Jagran APP

उज्जैन में सोमवार को भगवान महाकाल की निकलेगी चौथी सवारी, चांदी की पालकी में उमा महेश के रूप में देंगे दर्शन

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकलेगी। अवंतिका नाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर श्यामू हाथी पर मनमहेश गरुड़ रथ पर शिव तांडव तथा नंदी पर उमा महेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। सवारी में लोक संस्कृति के रंग भी नजर आएंगे। महाकालेश्वर मंदिर से शाम चार बजे सवारी की शुरुआत होगी।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 11 Aug 2024 11:03 PM (IST)
Hero Image
उज्जैन में भगवान महाकाल की चौथी सवारी (फोटो-जागरण)
जागरण न्यूज नेटवर्क, उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकलेगी। अवंतिका नाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, श्यामू हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिव तांडव तथा नंदी पर उमा महेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे।

सवारी में लोक संस्कृति के रंग भी नजर आएंगे। इस बार धार के जनजाति कलाकारों का दल घसिया बाजा नृत्य की प्रस्तुति देते हुए चलेगा। महाकालेश्वर मंदिर से शाम चार बजे सवारी की शुरुआत होगी।

गुलाल और गुलाब के फूलों की तीर्थनगरी में होगी बारिश

भगवान ओंकारेश्वर चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे। इस दौरान तीर्थनगरी के मार्ग में भक्तों द्वारा गुलाल और गुलाब के फूलों की वर्षा की जाएगी। भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर का अभिषेक, पूजन तथा नौका विहार करवाया जाएगा। रविवार को भी मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही।

भगवान का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे पुजारी

परंपरागत मार्गों से होते हुए सवारी शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। पश्चात सवारी निर्धारित मार्गों से होते हुए शाम सात बजे पुन: मंदिर पहुंचेगी। पश्चात भगवान महाकाल की संध्या आरती की जाएगी।

भगवान ओंकारेश्वर चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे। इस दौरान तीर्थनगरी के मार्ग में भक्तों द्वारा गुलाल और गुलाब के फूलों की वर्षा की जाएगी। भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर का अभिषेक, पूजन तथा नौका विहार करवाया जाएगा। रविवार को भी मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही।

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: सावन के चौथे सोमवार पर इन चीजों से करें महादेव का अभिषेक, चमक जाएगी आपकी किस्मत

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: सावन के चौथे सोमवार पर करें भगवान शिव का राशि अनुसार अभिषेक, चमक जाएगी आपकी किस्मत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।