Move to Jagran APP

राष्ट्रपति पदकों की घोषणा, MP के 32 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को वीरता के लिए मिलेगा सम्मान; देखें पूरी लिस्ट

स्वाधीनता दिवस की पूर्वसंध्या पर पदक के लिए 12 विशिष्ट सेवा पदक के लिए 4 और सराहनीय सेवा पदक के लिए 14 अधिकारी कर्मचारियों को चयनित किया गया है। इसके अलावा होमगार्ड कैटेगरी में भी दो सैनिकों अवार्ड के लिए चुने गए हैं। सुरेंद्र सिंह सिकरवार को डीएसपीशैलेंद्र सिंह राजपूत को सब इंस्पेक्टर होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस मोहनलाल शर्मा को सैनिक श्याम सिंह के रूप में चयनित किया गया है।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 14 Aug 2024 03:37 PM (IST)
Hero Image
राष्ट्रपति पदकों की हुई घोषणा (फाइल फोटो)
जागरण न्यूज नेटवर्क, भोपाल। सरकार ने स्वंतत्रता दिवस से पहले राष्ट्रपति पदकों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश के 32 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को राष्ट्रपति की ओर से दिए जाने वाले गैलेंट्री अवार्ड (वीरता पदक), विशिष्ट सेवा पदक (डिस्टिंग्विश्ड सर्विस अवार्ड) और सराहनीय सेवा पदक (मेरिटोरियस सर्विस अवार्ड) के लिए चुना गया है।

इनमें वीरता पदक के लिए 12, सराहनीय सेवा पदक के लिए 14 अधिकारी,विशिष्ट सेवा पदक के लिए 4 और कर्मचारियों को चयनित किया गया है। इसके अलावा होमगार्ड कैटेगरी में भी दो सैनिकों को अवार्ड के लिए चुना गया है।

ये नाम हैं शामिल

बता दें कि एमपी पदक विजेताओं में एडीजी चंचल शेखर, आईजी अरविंद सक्सेना और राजेश हिंगणकर, डीआईजी पंकज श्रीवास्तव, राजेश सिंह, विनीत कपूर के अलावा पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी समीर सौरभ, मोती उर रहमान और इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल शामिल हैं।

वीरता पदक के लिए नाम

मो. अयूब खान

सब इंस्पेक्टर

आशीष शर्मा

सब इंस्पेक्टर

हनुमत टेकाम हेड कांस्टेबल
समीर सौरभ आईपीएस (पुलिस अधीक्षक)
मोती उर रहमान आईपीएस (कमांडेंट)
आशीष शर्मा इंस्पेक्टर
मोहनलाल मरावी सब इंस्पेक्टर
राजेश धुर्वे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
नामदेव शर्मा सब इंस्पेक्टर
अरुण मिश्रा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
अतुल कुमार शुक्ला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
पुनीत गहलोत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर

सराहनीय सेवा पदक विजेता

संजय कुमार दुबे को डीएसपी, पंकज श्रीवास्तव को डीआईजी,राजेश सिंह को डीआईजी, विनीत कपूर को डीआईजी, अंजना तिवारी को डिप्टी कमांडेंट,योगेश्वर शर्मा को एसपी महावीर सिंह मुजाल्दे को एएसपी, इरमीन शाह को एएसपी, सुरेश कुमार बजंघाटे को इंस्पेक्टर, मानवेंद्र सिंह कुशवाह को डीएसपी, रवि कुमार द्विवेदी को डीएसपी, प्रवीण नारायण बघेल को डीएसपी, सुरेंद्र सिंह सिकरवार को डीएसपी,शैलेंद्र सिंह राजपूत को सब इंस्पेक्टर होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस मोहनलाल शर्मा को सैनिक (वालेंटियर) श्याम सिंह राजपूत को सैनिक (वालेंटियर) के रूप में चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ाई जाएंगी RSS विचारकों की किताबें, कांग्रेस ने उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: Bhopal News: हाईटेंशन लाइन टूटकर पानी में गिरी, होम्योपैथी डॉक्टर के चपेट में आने से हुई मौत; करंट लगने से तीन लोग घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।