Sawan Somwar 2024: सावन के पहले सोमवार को रात 2:30 बजे खुले महाकाल के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आज से सावन की शुरुआत हो गई है और ये पूरा महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा। सावन के पहले सोमवार के दिन मंदिरों में भगवान शिव की विशेष पूजा की जा रही है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा और आरती के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, उज्जैन। Sawan First Somwar 2024: आज सावन का पहला सोमवार है, ये पूरा महीना भगवान शिव का प्रिया माना जाता है। पूजा-पाठ के लिए मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई हैं। बता दें कि रविवार रात को ही 2.30 बजे महाकाल मंदिर के पट खुल गए थे। इसके साथ सावन अथवा श्रावण मास की शुरुआत हो गई। पुजारी भगवान महाकाल की भस्म आरती करेंगे।
आज शाम 4 बजे भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। बता दें कि इस मंदिर में जल्द दर्शन के लिए 250 रुपए का टिकट लगेगा और श्रद्धालुओं की एंट्री गेट नंबर-1 और गेट नंबर-4 से ही होगी।
इन 4 दिनों में आने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए स्पेशल इंतजाम
वीआइपी दर्शनार्थी बेगम बाग मार्ग पर स्थित नीलकंठ द्वार से एंट्री करेंगे। बता दें कि शनिवार, रविवार और सोमवार को आने वाले कांवड़ यात्री सामान्य दर्शनार्थियों के साथ कतार में लगकर भगवान का जलाभिषेक कर सकेंगे। साथ ही मंगलवार से शुक्रवार के बीच में जितने भी कावंड यात्री होंगे उन्हें स्पेशल सुविधा मिलेगी और मंदिर के गेट नंबर 4 से प्रवेश दिया जाएगा।दर्शनार्थियों के लिए किए गए स्पेशल इंतजाम
सावन माह में मंदिर समिति ने दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। साथ ही भगवान महाकाल के जलाभिषेक का विशेष महत्व को देखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने कार्तिकेय और सभा मंडप में जल पात्र भी लगाए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि देश-विदेश से आने वाले दर्शनार्थी जल पात्र के जरिए ही भगवान महाकाल का जलाभिषेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Ujjain Mahakal Sawari: भगवान महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी आज, चांदी की पालकी में अपनी प्रजा को देंगे दर्शन
यह भी पढ़ें:Sawan 2024: इन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शुभकामनाएं, दिन बनाएं और भी खास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।