Move to Jagran APP

Ujjain: उज्‍जैन में डबल मर्डर, लुटेरों को रोका तो भाजपा कार्यकर्ता और पत्‍नी की कर दी हत्‍या

Ujjain Double murder उज्जैन में डबल मर्डर का मामला सामने आने से सनसनी मच गई है। नरवर थाना क्षेत्र में लूट के बाद भाजपा कार्यकर्ता और उसकी पत्‍नी की हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम रामनिवास कुमावत है और पुलिस फिलहाल मौके पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक लुटेरों की पहचान नहींं हो पाई है।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 27 Jan 2024 10:14 AM (IST)
Hero Image
Ujjain Double murder उज्जैन में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या।
जेएनएन, उज्जैन। Ujjain Double murder उज्जैन में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। दरअसल, नरवर थाना क्षेत्र में लूट के बाद भाजपा कार्यकर्ता और उसकी पत्‍नी की हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम रामनिवास कुमावत है और पुलिस फिलहाल मौके पर जांच कर रही है। 

पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग दंपति की उनके घर में हत्या कर दी गई।

एसआईटी का गठन

घटना जिले के नरवर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले पिपलौदा द्वारकाधीश गांव में हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान रामनिवास कुमावत (65) और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत के रूप में हुई है।

एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कहा कि नरवर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पिपलोदा द्वारकाधीश गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर में अकेले सो रहे थे और शनिवार सुबह उनके शव एक कमरे में पाए गए। पुलिस ने घटना स्थल और फॉरेंसिक को सुरक्षित कर लिया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस ने कहा कि मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है। शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दंपति की मौत चाकू लगने और गला घोंटने से हुई है।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 397 (डकैती, मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ) के तहत मामला दर्ज किया है, क्योंकि अलमारियां और दराज भी अस्त-व्यस्त थीं। मामले की आगे की जांच जारी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।