Ujjain: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान लगी आग, पुजारी समेत 14 लोग झुलसे; CM मोहन यादव ने दिया जांच का आदेश
उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगने से पांच पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए हैं। ये आग उस समय लगी जब भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाया गया। इसके बाद वहां मौजूद लोग इस आग की चपेट में आ गए। फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त यहां होली का जश्न चल रहा था।
कपूर से आरती कर रहे थे पुजारी
#WATCH | Madhya Pradesh | People admitted to District Hospital in Ujjain after a fire broke out in the 'garbhagriha' of Mahakal Temple during bhasma aarti. Holi celebrations were underway here when the incident occurred. More details awaited. pic.twitter.com/TkpAnsHLT8
— ANI (@ANI) March 25, 2024
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं, घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा भी अस्पताल पहुंच गए हैं। कुल 14 लोग आग की चपेट में आए हैं। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इसके अलावा चार लोगों को इंदौर रेफर किया गया है।सीएम मोहन यादव ने घटना पर जताया दुख
सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि आज प्रातः बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना दुखद है। मैं सुबह से ही प्रशासन के संपर्क में हूं। सब नियंत्रण में है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि सभी घायल शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ हों।सीएम मोहन यादव ने दिया जांच का आदेश
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कहना है कि इस हादसे में कुछ पुजारी घायल हो गए हैं और उन्हें इंदौर और उज्जैन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मैं वहां जा रहा हूं। यह भगवान का आशीर्वाद है कि यह कोई बड़ी घटना नहीं हुई, लेकिन जो कुछ भी हुआ है, मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसी चीजें दोबारा न हों। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।#WATCH | Bhopal: On the fire in the 'garbhagriha' of Mahakal Temple during Bhasma Aarti, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "...A few priests have been injured and they have been admitted to hospitals in Indore and Ujjain. I am going there. It is all the blessing of god that it… pic.twitter.com/0VVivwTiHZ
— ANI (@ANI) March 25, 2024
देखें हादसे का वीडियो
महाकाल मंदिर में हुए हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती चल रही थी। इस दौरान वहां गुलाल भी उड़ाया गया। हालांकि, देखते ही देखते गर्भगृह में आग की लपटे फैल गई। वहां मौजूद पुजारी और दर्शनार्थी इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि गुलाल में केमिकल होने के कारण ये आग लगी है।#MadhyaPradesh महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग लग गई। हादसे में पांच पुजारी समेत 13 लोग झुलसे हैं।#Holi2024 #Ujjain pic.twitter.com/Kdn9THm6gp
— Versha Singh (@Vershasingh26) March 25, 2024