Move to Jagran APP

24 घंटे पहले हुआ दुष्कर्म फिर 8 किमी पैदल चली पीड़िता, संदिग्ध ऑटो ड्राइवर हिरासत में, DNA की होगी जांच

उज्जैन में एक 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले ने पूरे देश का शर्मसार कर दिया है। इस मामले में उज्जैन पुलिस ने संदिग्ध ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लिया है। पुलिस फोरेंसिक जांच के साथ ही डीएनए जांच भी करवा रही है। इस आधार पर तय होगा कि संदिग्ध ड्राइवर दुष्कर्म का आरोपित है या नहीं।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 28 Sep 2023 08:25 AM (IST)
Hero Image
24 घंटे पहले हुआ था दुष्कर्म फिर 8 किमी पैदल चली थी पीड़िता (फोटो, एक्स)
उज्जैन, जागरण डेस्क। उज्जैन में एक 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मामले के सामने आने के बाद उज्जैन पुलिस ने संदिग्ध ऑटो ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में आई वीडियो के आधार पर ड्राइवर को संदिग्ध माना है।

पुलिस ड्राइवर की फोरेंसिक जांच के साथ ही डीएनए जांच भी करवा रही है। दरअसल, यह मामला सोमवार की शाम को सामने आया जब उज्जैन के बड़नगर रोड पर मुरलीपुरा से आगे दांडी आश्रम के पास 12 साल की नाबालिग सड़क पर घूमते हुए मिली थी। उस समय मासूम के कपड़े खून से लथपथ थे। वह कुछ भी बता नहीं पा रही थी, बाद में उसे इलाज के लिए चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पांच डाक्टरों ने नाबालिग का इलाज किया और जांच में सामने आया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म उसके मिलने से 24 घंटे पहले हुआ है।

पीड़िता को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया

मगर, देर रात नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया, अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। वह कहां रहती है, इसका पता अब तक पुलिस को नहीं चल पाया है। नाबालिग यह भी नहीं बता पा रही है कि वह उज्जैन में कब से है और यहां कैसे आई थी। नाबालिग की मां के बारे में भी पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। पीड़िता तिरुपति ड्रीम्स कालोनी व हाटकेश्वर विहार कालोनी में करीब ढाई घंटे तक पैदल घूमती रही थी। वह पैदल ही आठ किलोमीटर दूर बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास पहुंची थी।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले

नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इस आधार पर पुलिस के हाथ एक आटो का नंबर मिला है। इस आधार पर पुलिस ने नीलगंगा थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी राकेश नामक ऑटो चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस संदिग्ध ऑटो ड्राइवर की डीएनए जांच भी करवा रही है।

राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा

घटना की वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को कांग्रेस ने बीजेपी की शिवराज सरकार को घेरा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके बीजेपी को घेरा।

वायनाड से लोकसभा सांसद ने लिखा, "मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है। महिलाओं के खिलाफ़ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ़ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है। इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है।"

उन्होंने आगे लिखा, "न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार - आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है। मगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है - चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं।"

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: दिमनी सीट के लिए BJP ने नरेंद्र सिंह तोमर पर क्यों चला दांव, समझें वजह और इस सीट का इतिहास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।