Move to Jagran APP

उज्जैन से छात्रा को अजमेर ले जाकर किया दुष्कर्म, मतांतरण कर निकाह का बनाया दबाव; केस दर्ज

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागझिरी थाना क्षेत्र की एक छात्रा को राजस्थान के अजमेर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता का धर्म परिवर्तन भी कराने की कोशिश की गई। आरोपित मुस्लिम युवक विवाहित है जो हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवती को अपने ससुराल राजगढ़ ब्यावरा ले गया।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 02 Nov 2023 11:07 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण न्यूज नेटवर्क, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागझिरी थाना क्षेत्र की एक छात्रा को राजस्थान के अजमेर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता का धर्म परिवर्तन भी कराने की कोशिश की गई। आरोपित मुस्लिम युवक विवाहित है, जो हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवती को अपने ससुराल राजगढ़ ब्यावरा ले गया। ससुराल में आरोपी युवती का मतांतरण करके शादी का दबाव बना रहा था। इसी बीच मौका मिलते ही युवती ने मोबाइल फोन से अपनी मां को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उज्जैन पुलिस राजगढ़ पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर युवती को छुड़वाया।

फरजान खान को चार साल से जानती थी छात्रा

पीड़ित छात्रा आरोपी फरजान खान को पिछले चार साल से जानती थी। फरजान उज्जैन के नागझिरी में नूरानी मस्जिद के पास का रहने वाला है। तीन साल पहले फरजान ने युवती से कहा था कि वह उसे पसंद करता है। इसके बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी। युवती के परिवार वालों को इसकी जानकारी लगी तो फरजान ने युवतू से बात करना बंद कर दिया।

बातचीत के लिए अरविंदो अस्पताल के पास बुलाया

इस बीच फरजान ने 27 अक्टूबर को छात्रा को बहला-फुसलाकर बातचीत करने के लिए इंदौर के अरविंदो अस्पताल के पास बुलाया। इसके बाद ही आरोपी युवती को बस से अजमेर ले गया। अजमेर में फरजान ने युवती को दिल्ली गेट के पास एक होटल में ठहराया। होटल में फरजान ने परिवार को जान से मारने की धमकी देकर छात्रा से दुष्कर्म किया।

राजगढ़ ले गया तो पत्नी-ससुर ने किया स्वागत

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि अजमेर से वह उसे राजगढ़ ब्यावरा ले गया था, जहां फरजान की पत्नी और ससुर आए थे। दोनों ने उसे फरजान के साथ देखकर उसका खुशी से स्वागत किया और इस बात का समर्थन किया कि फरजान मतांतरण के बाद उससे दूसरा निकाह कर ले।

मौका पाकर छात्रा ने ससुर के फोन से अपनी मां को कॉल की

इसी दौरान मौका पाकर छात्रा ने फरजान के ससुर का फोन चुपके से लेकर अपनी मां को सारी बात बताई। इसके बाद नागझिरी पुलिस और उसकी मां राजगढ़ पहुंची और छात्रा को फरजान के कब्जे से छुड़वाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने फरजान के खिलाफ धारा 366, 376(2) एन, 506 व 3/5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए नेताओं से मिले कमलनाथ, बोले- सभी दिल से करेंगे कांग्रेस का समर्थन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।