Maharashtra Crime: मां के शव के साथ बेटे ने गुजारे चार दिन, दरवाजा खुला तो राज से उठा पर्दा
Maharashtra Crime महाराष्ट्र के ठाणे में 14 साल के एक बेटे ने अपनी मां को चार दिनों तक एक फ्लैट में बंद रखा। इस दौरान पड़ोसियों को कोई खबर तक नहीं लगी। फ्लैट से बदबू आने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत चौकीदार से की जिसके बाद फ्लैट का दरवाजा खोला गया। इस दौरान उसकी मां का सड़ा हुआ शव पाया गया।
पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 14 साल के एक किशोर ने अपनी मां को एक फ्लैट में ही चार दिनों तक बंद रखा। हालांकि, आसपास रहने वाले पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पड़ोसियों को इसकी जानकारी तब लगी, जब फ्लैट से बदबू आने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत की।
इस तरह चला घटना का पता
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद चौकीदार और पड़ोसी बुधवार को कल्याण इलाके में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में बदबू के बारे में पूछताछ करने के लिए फ्लैट पर गए, तो एक लड़के ने दरवाजा खोला। इस दौरान उसकी मां का सड़ा हुआ शव पाया गया। किशोर ने बताया कि उसकी मां की मौत बीमारी से हुई थी और उसे किसी साजिश का संदेह नहीं है।
पुलिस ने दर्ज की आकस्मिक मौत की रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि लड़के ने अपनी पहचान 14 साल के ऑल्विन डैनियल और 44 साल की अपनी मां सिल्विया डैनियल के रूप में की है। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, इसमें लड़के के पिता का कोई जिक्र नहीं है।यह भी पढ़ेंः'वायनाड हादसा पूरे देश के लिए भयावह त्रासदी', राहुल और प्रियंका ने पीड़ितों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।