Maharashtra: ठाणे में पिज्जा आउटलेट पर सफाई कर रहा था 24 साल का युवक तभी लगा करंट, हुई मौत
महाराष्ट्र में ठाणे के वर्तक नगर इलाके में डोमिनोज पिज्जा के आउटलेट पर एक घटना हुई। यहां काम करने वाले एक कर्मचारी की कथित तौर पर सफाई के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। कर्मचारी की पहचान महेश अनंत कदम के रूप में हुई है। वर्तक नगर पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएनआई, मुंबई (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में ठाणे के वर्तक नगर इलाके में डोमिनोज पिज्जा के आउटलेट पर एक घटना हुई। बता दें कि यहां काम करने वाले एक कर्मचारी की कथित तौर पर सफाई के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। कर्मचारी की पहचान महेश अनंत कदम (24) के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी।
वर्तक नगर पुलिस ने बताया कि ठाणे के वर्तक नगर इलाके में डोमिनोज पिज्जा की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी महेश अनंत कदम (24) की सफाई के दौरान करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वर्तक नगर पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रजिस्टर (एडीआर) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।यह भी पढ़ें- 4 आरोपियों में से एक को राहत, आजीवन कारावास के बदले मिली 10 साल की सजा; SC बोला- अपराध स्थल के पास मौजूदगी मात्र से हत्या का आरोप नहीं
यह भी पढ़ें- Hindi News Today: केंद्र सरकार आज संसद में पेश कर सकती है श्वेतपत्र, दिल्ली कूच करेंगे किसान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।