Move to Jagran APP

Maharashtra: मुंबई की इमारत में लगी आग में घुटा 5 लोगों का दम, सभी की हालत स्थिर

बीएमसी आपदा नियंत्रण ने रविवार को कहा कि 14 मंजिला म्हाडा इमारत की चौथी मंजिल में आग लगने से कम से कम पांच लोगों को दम घुटने की समस्या का सामना करना पड़ा। यह घटना कांजुरमार्ग में म्हाडा कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग नंबर पी-2 में सुबह करीब 9.15 बजे हुई।

By Versha SinghEdited By: Versha SinghPublished: Sun, 26 Mar 2023 01:16 PM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2023 01:16 PM (IST)
मुंबई की इमारत में लगी आग में घुटा 5 लोगों का दम

मुंबई, एजेंसी। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने रविवार को कहा कि 14 मंजिला म्हाडा इमारत की चौथी मंजिल में आग लगने से कम से कम पांच लोगों को दम घुटने की समस्या का सामना करना पड़ा।

यह घटना कांजुरमार्ग में म्हाडा कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग नंबर पी-2 में सुबह करीब 9.15 बजे हुई। आग भूतल के मीटर बॉक्स रूम और चौथी मंजिल पर तारों, प्रतिष्ठानों और ऊपरी मंजिलों तक जाने वाली बिजली नलिकाओं में लगी थी।

घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया, जिसे लगभग 45 मिनट में बुझा दिया गया। इमारत में रहने वाले 5 लोगों को दम घुटने से चोटें आईं और उन्हें डॉ. बी. आर. अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत 'स्थिर' बताई गई है।

घायलो में विमल जलिन्दर सकते 74, अलका सकते 40, नताशा सकते13, अंजलि मावलंकर 60 और करुणा उबाले 65 शामिल हैं। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल मामले को लेकर आगे की जांच जारी है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.