Move to Jagran APP

Maharashtra: नांदेड़ में मंदिर में दावत का खाना खाने से 90 लोग हुए बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक मंदिर में दावत के दौरान खाद्य पदार्थ खाने के बाद कम से कम 90 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी गुरुवार को दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को नायगांव में हुई। उन्होंने कहा लेकिन एंबिल खाने के बाद भक्तों को चक्कर आने लगे और उल्टी होने लगी।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 16 May 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
Maharashtra: नांदेड़ में मंदिर में दावत का खाना खाने से 90 लोग हुए बीमार
पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक मंदिर में दावत के दौरान खाद्य पदार्थ खाने के बाद कम से कम 90 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी गुरुवार को दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को नायगांव में हुई।

उन्होंने कहा, एक शिव मंदिर के ठीक बाहर एक दावत का आयोजन किया गया और भक्तों को भोजन परोसा गया। उन्हें खाने के लिए 'अम्बिल' (दलिया) और 'खीर' (दूध से बना एक मीठा व्यंजन) दिया गया।

उन्होंने कहा, लेकिन 'एंबिल' खाने के बाद भक्तों को चक्कर आने लगे और उल्टी होने लगी।

उन्होंने कहा, शुरुआत में, उनमें से कुछ को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन देर शाम तक, भोजन विषाक्तता की अधिक शिकायतें सामने आईं। देर रात तक, कुल 90 लोगों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

अधिकारी ने बताया कि इन सभी की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

उन्होंने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Karnataka News: गर्मियों की छुट्टियां मनाना पड़ा भारी, झील में डूबने से चार बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें- नोएडा के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह को मिली SC से राहत, भ्रष्टाचार मामले में CBI द्वारा गिरफ्तारी पर लगाई रोक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।