Move to Jagran APP

ONGC Uran: ओएनजीसी के उरण प्लांट में रासायनिक रिसाव

ONGC Uran ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के उरण प्‍लांट में रासायनिक रिसाव की खबर मिली है हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 25 Sep 2019 12:19 PM (IST)
Hero Image
ONGC Uran: ओएनजीसी के उरण प्लांट में रासायनिक रिसाव
मुंबई, एएनआइ। ONGC Uran नवी मुंबई के उरण में एक ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के प्लांट से एक रासायनिक रिसाव की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ओएनजीसी के उरण प्‍लांट में ही कोल्‍ड स्‍टोरेज में आग लगने की घटना हुई थी, ये आग इतनी भयावह थी कि इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ओएनजीसी के उरण प्लांट में आग

नवी मुंबई में मंगलवार सुबह उरण ओएनजीसी गैस प्रोसेसिंग प्लांट के कोल्‍ड स्‍टोरेज में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आग पर जल्‍दी काबू न पाये जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे। ओएनजीसी गैस प्लांट में ये आग लगभग 7 बजे आग लगी थी। 

चेंबूर प्लांट में गैस रिसाव

मुंबई में अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय रासायनिक उर्वरक के चेंबूर संयंत्र में गैस रिसाव की खबर मिली थी जिसके बाद वहां तुरंत फायर ब्रिगेड और बीएमसी ने सभी सुरक्षा इंतजाम कर दिये थे, हालांकि गैस रिसाव की कोई पुष्टि नहीं हो पायी थी। गैस रिसाव की खबर के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल था।

Money laundering case: जेल जाने को तैयार शरद पवार कहा, ये अनुभव होगा नया

प्याज ने बिगाड़ा आम आदमी की थाली का जायका, जानें दाम बढ़ने के वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।