बाजार में जल्द आएगा एक रुपये का नया नोट
नई करेंसी के आने के बाद भी पहले से बाजार में मौजूद एक रुपये के नोट और सिक्के भी मान्य रहेंगे।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Fri, 02 Jun 2017 09:01 AM (IST)
मुंबई, प्रेट्र। जल्द ही एक रुपये का नया नोट चलन में आ जाएगा। नए फीचर और कलर व डिजायन वाले इस नोट की छपाई भारत सरकार ने करवाई है। एक रुपये के नोट की छपाई 1994 में बंद कर दी गई थी। इसे 2015 में मोदी सरकार ने दोबारा शुरू किया था। हालांकि नई करेंसी के आने के बाद भी पहले से बाजार में मौजूद एक रुपये के नोट और सिक्के भी मान्य रहेंगे।
ये हैं इसके खास फीचरसरकार की ओर से छापा जाने वाला एक रुपये का नया नोट गुलाबी, हरे रंग का होगा। इसके पिछले हिस्से पर एक रुपये के सिक्के की तस्वीर छपी होगी। इस नए नोट पर आरबीआइकी जगह पर हिंदी में भारत सरकार और अंग्रेजी में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया छपा होगा। नोट का आगे का हिस्सा फीका गुलाबी और हरे रंग का होगा। इस पर दाहिनी ओर नोट का नंबर काले रंग में छपा हुआ होगा। वहीं नोट के पीछे की ओर वर्ष 2017 प्रिंट होगा।
कौन जारी करता है यह नोटएक रुपये के नोट की छपाई भारत सरकार करवाती है। एक के नोट पर आर्थिक मामलों के सचिव के हस्ताक्षर होते हैं। जबकि अन्य सभी नोटों पर आरबीआइ गवर्नर दस्तखत करते हैं। नए एक रुपये के नए नोट पर मौजूदा आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास के हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर होंगे। हालांकि इसे चलन में लाने का
काम रिजर्व बैंक ही करता है। नोटों की छपाई की घटी लागत नोटों की प्रिंटिंग में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करने के कारण लागत में कमी आई है। इसी के मद्देनजर एक रुपये के नोट की फिर से छपाई शुरू की गई है। एक का नोट बंद होने के बाद अभी तक देश में एक रुपये के सिक्के ही ढाले जा रहे थे।यह भी पढ़ें: गायक अभिजीत का नया ट्विटर अकाउंट भी बंदयह भी पढ़ें: 'पाकीजा' की अभिनेत्री के लिए बढ़े मदद के हाथ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।