Move to Jagran APP

मुंबई में एक महिला ने 18वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान, पिछले तीन महीने से कुछ बीमारियों से थी पीड़ित

भांडुप पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता रीना सोलंकी पिछले तीन महीने से कुछ बीमारियों से पीड़ित थी और इसके कारण मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। उन्होंने आगे बताया कि यह घटना सुबह 22 मंजिला त्रिवेणी संगम हाउसिंग सोसायटी में हुई जब महिला एक कुर्सी पर खड़ी थी और 18वीं मंजिल के अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर कूद गई।

By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Sun, 20 Aug 2023 03:15 PM (IST)
Hero Image
अधिकारी ने बताया कि सोलंकी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मुंबई, पीटीआई। मुंबई के पूर्वी उपनगर भांडुप में एक ऊंची इमारत से एक महिला ने 20 अगस्त (रविवार) को कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने इस घटना कि जानकारी देते हुए बताया कि 47 वर्षीय महिला ने 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।

बीमारियों से ग्रसित थी महिला

भांडुप पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता रीना सोलंकी पिछले तीन महीने से कुछ बीमारियों से पीड़ित थी और इसके कारण मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। उन्होंने आगे बताया कि यह घटना सुबह 22 मंजिला त्रिवेणी संगम हाउसिंग सोसायटी में हुई, जब महिला एक कुर्सी पर खड़ी थी और 18वीं मंजिल के अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर कूद गई।

जांच में जुटी पुलिस

अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद रीना सोलंकी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।