सलमान खान के फार्महाउस की भी हुई थी रेकी, मुंबई पुलिस का खुलासा- अभिनेता को डराना चाहते थे आरोपी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने हरियाणा और दूसरे राज्यों से लगभग सात लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया और इन लोगों के साथ पूछताछ की जा रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच के हवाले से बताया कि बिहार में दोनों परिवारों के बयान दर्ज किए गए हैं। वहीं पुलिस सलमान खान का भी बयान दर्ज करेगी।
एएनआई, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने हरियाणा और दूसरे राज्यों से लगभग सात लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया और इन लोगों के साथ पूछताछ की जा रही है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों ने सलमान खान के परवेल स्थित फार्महाउस की रेकी भी की थी। आरोपियों का इरादा सलमान खान को डराने का था, हत्या का नहीं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई क्राइम ब्रांच के हवाले से बताया कि बिहार में दोनों परिवारों के बयान दर्ज किए गए हैं। बता दें कि सलमान खान के घर पर गोलीबारी की घटना के चंद घंटे बाद फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा गया, जिसमें फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई। यह पोस्ट कथित तौर पर अनमोल बिश्नोई द्वारा लिखा गया था।
यह भी पढ़ें: Salman Khan के घर फायरिंग मामले में नया मोड़, Mumbai Police को Bihar में मिल गया केस का बड़ा लिंक!Maharashtra: Firing incident outside actor Salman Khan's residence on April 14 | The accused had also recced the Panvel-located farmhouse of Salman Khan. They intended to just scare him and not murder him. The statements of both families have been recorded in Bihar. Around 7…
— ANI (@ANI) April 17, 2024
सलमान खान का बयान होगा दर्ज
मुंबई क्राइम ब्रांच रविवार को सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर गोलीबारी से संबंधित मामले में उनका बयान दर्ज करेगी। उनका बयान गवाह के रूप में दर्ज किया जाएगा।
गुस्से से तमतमाए सलमान खान
सूत्रों ने बताया कि इससे पहले जब गोलीबारी के बाद मुंबई पुलिस के अधिकारी सलमान के घर पहुंचे तो वह गुस्से में थे और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। सलमान ने मुंबई पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके यहां सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती के बावजूद ऐसी घटना हो गई।
यह भी पढ़ें: फायरिंग कांड में गवाह बनेंगे सलमान खान, दबंग एक्टर का बयान दर्ज करेगी मुंबई क्राइम ब्रांच
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।