Move to Jagran APP

आदित्य ठाकरे ने किया दावा, कहा- CM एकनाथ शिंदे मेरे घर आकर रोए थे; शिंदे गुट के नेताओं ने बयान को बताया झूठा

शिवसेना (उद्धव गुट) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना से बगावत करने से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनके घर आकर रोए थे। शिंदे ने कहा था कि यदि वह भाजपा के साथ नहीं जाएंगे तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। फाइल फोटो।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 14 Apr 2023 03:50 AM (IST)
Hero Image
आदित्य ठाकरे ने किया दावा, कहा- CM एकनाथ शिंदे मेरे घर आकर रोए थे।
राज्य ब्यूरो, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना से बगावत करने से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनके घर आकर रोए थे। शिंदे ने कहा था कि यदि वह भाजपा के साथ नहीं जाएंगे तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। शिंदे गुट के नेताओं ने आदित्य के इस दावे को झूठा करार दिया है। ये बातें उन्होंने विशाखापट्टनम विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।

सीखने के लिए बाबा का ज्ञान काफी

आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस-राकांपा से अपनी पार्टी के गठबंधन को जायज ठहराते हुए कहा कि उन्हें भाजपा की वाट्सएप यूनिवर्सिटी से सीखने की जरूरत नहीं है। सीखने के लिए हमारे बाबा का दिया ज्ञान ही काफी है। उन्होंने पहले भी कांग्रेस से गठबंधन किया था। गांधी परिवार से भी उनके अच्छे संबंध थे। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी एवं प्रतिभा पाटिल को खुलकर समर्थन किया था। इसके विपरीत भाजपा ने कश्मीर में पीडीपी जैसी पार्टी से गठबंधन किया, जो आतंकियों की समर्थक रही है।

शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे के इस बयान को बताया गलत

वहीं, दूसरी ओर शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे के इस दावे को गलत करार दिया है। शिंदे सरकार में वरिष्ठ मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि एक प्रोफेशनल टीम है जो आदित्य को सिखाती है कि झूठ कैसे बोलना है। शिंदे गुट के विधायक संतोष बांगर ने भी कहा कि बगावत का कारण जेल जाने का डर नहीं, बल्कि शिवसेना का कांग्रेस-राकांपा से गठबंधन था। लेकिन, उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी आदित्य ठाकरे के बयान को सच बताते हुए कहा कि शिंदे ने उनके घर आकर भी कहा था कि कांग्रेस-राकांपा से गठबंधन तोड़ लीजिए। नहीं तो वे हमें जेल भेज देंगे।

केंद्रीय एजेंसियां डाल रही हैं दबाव

राउत के अनुसार, मैंने उन्हें समझाया था कि ये दबाव डालने की कोशिश है। लेकिन वह डरे हुए थे। समाचार एजेंसी पीटाआई के अनुसार, संजय राउत ने दावा किया है कि राकांपा विधायकों पर पाला बदलने के लिए केंद्रीय एजेंसियां दबाव डाल रही हैं। उन्होंने राकांपा प्रमुख के हवाले से कहा कि विधायकों को गिरफ्तारी की धमकी दी जा रही है। राउत ने उद्धव ठाकरे के साथ दो दिन पहले पवार से मुलाकात की थी। इसी दौरान पवार ने उनसे यह बात कही।

बालासाहेब ठाकरे का नाम अयोध्या आंदोलन से नहीं किया जा सकता अलग: शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का नाम अयोध्या के राम मंदिर आंदोलन से अलग नहीं किया जा सकता। उनका यह बयान भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस में शिव सैनिकों की भूमिका पर सवाल उठाए थे। पाटिल की टिप्पणी को खारिज करते हुए शिंदे ने कहा कि अयोध्या उनके लिए आस्था का विषय है। उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल से दो टूक कहा कि उन्हें बालासाहेब ठाकरे के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।