'तो क्या पीएम मोदी करेंगे मणिपुर का दौरा' मोहन भागवत के बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री से पूछा सवाल
Uddhav Thackrey on PM Modi शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी के बाद मणिपुर का दौरा करेंगे। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी जानना चाहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने के बाद जमीनी स्तर पर क्या अंतर आया है।
पीटीआई, मुंबई। मणिपुर हिंसा को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर विपक्ष की तरफ से सवाल-जवाब का दौर जारी है। इस बीच, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी के बाद मणिपुर का दौरा करेंगे। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी जानना चाहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जमीनी स्तर पर क्या अंतर आया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूछा, "लोगों की जानें जा रही हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए कौन जिम्मेदार है?"
क्या पीएम मोदी मणिपुर का करेंगे दौरा?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख भागवत ने सोमवार को मणिपुर में एक साल बाद भी शांति नहीं आने पर चिंता जताई और कहा कि संघर्षग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाना चाहिए।ठाकरे ने पूछा, ‘‘क्या आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर का दौरा करेंगे?’’'मैं देश के भविष्य को लेकर चिंतित हूं'
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि मैं देश के भविष्य को लेकर चिंतित हूं, एनडीए सरकार के भविष्य को लेकर नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) वाले विपक्षी महा विकास अघाड़ी में चार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आगामी राज्य विधान परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों को लेकर कोई मतभेद नहीं है।
यह भी पढ़ें- 'भारत को 2047 तक इस्लामिक देश बनाना चाहते थे...' PFI के तीन संदिग्धों पर हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।