Air India Express ने विमान का बदला लुक, नए डिजाइन का किया अनावरण; CEO कैंबेल विल्सन ने कही ये बात
टाटा समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने नए ब्रांड लुक और डिजाइन का अनावरण कर दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नारंगी (Orange) और फिरोजा (Turquoise) समेत चार रंगों को प्रमुखता दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोशल मीडिया पर विमान के नए लुक की तस्वीरें शेयर की है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Thu, 19 Oct 2023 01:50 AM (IST)
एएनआई, मुंबई। टाटा समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने नए ब्रांड लुक और डिजाइन का अनावरण कर दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नारंगी (Orange) और फिरोजा (Turquoise) समेत चार रंगों को प्रमुखता दी है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जारी किया नया लुक
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोशल मीडिया पर विमान के नए लुक की तस्वीरें शेयर की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पोस्ट कर लिखा कि आज रात हम सिर्फ एक नए ब्रांड का अनावरण नहीं कर रहे हैं। बल्कि हम आपके साथ अपने नए दृष्टिकोण को भी साझा कर रहे हैं। जो ये बताता है कि हम कौन हैं और क्या बनना चाहते हैं।
स्मार्ट कनेक्टर बनने के लिए वास्तव में गौरवान्वित हैं एयर इंडिया एक्सप्रेस
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आलोक सिंह के हवाले से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हम नए भारत के स्मार्ट कनेक्टर बनने के लिए वास्तव में गौरवान्वित हैं।#WATCH | Mumbai: Air India Express unveils new look and aircraft livery. New Air India Express wears four colours including orange, turquoise, tangerine and ice blue
— ANI (@ANI) October 18, 2023
Air India Express and AIX Connect-Air Asia India will operate as one airline. pic.twitter.com/R7helUGy7B
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस और AIX कनेक्ट-एयर एशिया इंडिया एक एयरलाइन के रूप में काम करेंगे। एयर इंडिया के सीईओ कैंबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस नई पीढ़ी की एयरलाइन बनने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- BrahMos Missile: वायु सेना ने किया ब्रह्मोस एयर-लॉन्च वर्जन मिसाइल का सफल परीक्षण, 1,500 किमी है मारक क्षमता
'नई पीढ़ी की एयरलाइन बनने जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस'
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कैंबेल विल्सन के हवाले से कहा कि हमें एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए अपने नए ब्रांड लुक पेश करने पर गर्व है, जो एयर इंडिया समूह और न्यू इंडिया के स्मार्ट कनेक्टर का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है। घरेलू और कम दूरी के इंटरनेशनल नेटवर्क में बेहतर मूल्य, पहुंच और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस नई पीढ़ी की एयरलाइन बनने जा रही है।
वहीं, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि हम एयर इंडिया को विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने की इस यात्रा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त को एयर इंडिया ने नए लोगो का अनावरण किया था।यह भी पढ़ें- Indigo की फ्लाइट को हुआ गलती का अहसास तो विमान ने सिंगापुर के लिए लिया यू-टर्न, यात्रियों ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।