Move to Jagran APP

चाचा से अलग भतीजे की राय: अजित पवार ने की नए संसद भवन की तारीफ, बोले- देश को इसकी जरूरत थी

एनसीपी नेता अजित पवार ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर मोदी सरकार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि नया भवन रिकार्ड समय में बना है। इसको देश की जरूरत थी। बता देंपार्टी प्रमुख शरद पवार ने उद्घाटन कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया था।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 30 May 2023 10:13 AM (IST)
Hero Image
अजित पवार ने नए संसद भवन के उद्घाटन की तारीफ की
पुणे, एजेंसी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने सोमवार को नए संसद भवन के उद्घाटन की प्रशंसा की। उन्होंने सभी सांसदों को एक साथ आकर देश के आम लोगों के लिए काम करने और उनके मुद्दों को हल करने का सुझाव दिया। इससे पहले, एनसीपी ने उद्घाटन कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया था। पार्टी प्रमुख और अजित के चाचा शरद पवार ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को न बुलाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।

मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया: शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, ''मैंने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखा। मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया है। वहां जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे की ओर ले जा रहे हैं।''

मैं जिस सदन का सदस्य हूं, उसके सभापति को ही नहीं बुलाया गया। जिनके संबोधन से संसद सत्र की शुरुआत होती है, उन्हें ही निमंत्रण नहीं दिया गया। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आधुनिक भारत की अवधारणा की बात करने और नई दिल्ली में नए संसद भवन में किए गए अनुष्ठानों की श्रृंखला में बहुत बड़ा अंतर है।

नई संसद को हमने खुद बनाया: अजित

अजित पवार ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अंग्रेजों ने अपनी संसद (पुरानी इमारत) बनाई थी। अब जिस नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है, उसे हमने खुद बनाया है।

नए महाराष्ट्र विधानसभा भवन की मांग

महाराष्ट्र के पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि आजादी के बाद कई राज्यों ने अपने विधानसभा भवन बनाए हैं। महाराष्ट्र ने भी 1980 के बाद एक नया विधानसभा भवन बनाया है, लेकिन वर्तमान में हमारे बीच चर्चा है कि महाराष्ट्र में एक नया विधानसभा भवन होना चाहिए।

नए संसद भवन की आवश्यकता थी: अजित 

पुराने संसद भवन के निर्माण के समय देश की जनसंख्या की तुलना वर्तमान जनसंख्या से करते हुए अजित ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के साथ लोगों का प्रतिनिधित्व भी बढ़ेगा और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस नए भवन की आवश्यकता थी।

देश की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए जब संसद का पुराना भवन बनाया गया था, हम भारत में 35 करोड़ लोग थे और अब हम 135 करोड़ हैं। इसको देखते हुए अब लोगों का प्रतिनिधित्व भी बढ़ेगा। इसलिए पुरानी इमारत से संबंध होने के बावजूद मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस नए भवन की आवश्यकता थी।

रिकार्ड समय में बनाया गया नया संसद भवन: अजित

अजित पवार ने कम समय में संसद के नए भवन के बनने की प्रशंसा की और कहा कि इमारत रिकॉर्ड समय में बनाई गई है। कोविड के समय में भी निर्माण कार्य चल रहा था और आखिरकार हमें एक अच्छा संसद भवन मिल गया है। अब इस नए भवन में सभी लोग संविधान के अनुसार काम करेंगे और आम लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसमें सभी की भागीदारी होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।