'बीमार थीं चाची, मैंने अपनी अंतरात्मा की सुनी आवाज'; शरद पवार की पत्नी से हालचाल जानने के बाद बोले अजित पवार
शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार बीमार हैं। उन्हें मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जानकारी के मुताबिकब्रीच कैंडी में शुक्रवार को उनकी सर्जरी हुई। चाचा और भतीजे के बीच सियासी उठापटक के बीच शुक्रवार देर रात को अजित पवार अपनी चाची का हालचाल जानने के लिए शरद पवार के आवास सिल्वर ओक पहुंचे थे।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Sat, 15 Jul 2023 03:29 PM (IST)
मुंबई, एएनआइ। एनसीपी पार्टी के दो हिस्सों में टूटूने के बाद चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच जुबानी जंग जारी है। वहीं, शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार बीमार हैं। उन्हें मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जानकारी के मुताबिक,ब्रीच कैंडी में शुक्रवार को उनकी सर्जरी हुई।
सर्जरी के बाद उन्हें अस्तपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया। चाचा और भतीजे के बीच सियासी उठापटक के बीच शुक्रवार देर रात को अजित पवार अपनी चाची का हालचाल जानने के लिए शरद पवार के आवास सिल्वर ओक पहुंचे थे।
चाची से मुलाकात के बाद अजित पवार ने दी प्रतिक्रिया
चाची से मुलाकात को लेकर शनिवार को उन्होंने कहा,"मुझे अपने परिवार से मिलने का पूरा अधिकार है। मेरी चाची बीमार थीं और उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, इसलिए मैं उनसे मिलने गया।"उन्होंने आगे कहा कि राजनीति अलग है, परिवार हमेशा पहले आता है।
अजित पवार ने कहा,"मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और अपनी चाची का हालचाल पूछने चला गया।"
Nashik | "I have every right to meet my family. My aunt was ill and was discharged from the hospital yesterday, so I went to meet her," says Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar on visiting NCP chief Sharad Pawar's residence yesterday https://t.co/xmc8ACWb70 pic.twitter.com/7UPdp2HujA
— ANI (@ANI) July 15, 2023
अजित को मिली वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी
बता दें कि शुक्रवार को शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को वित्त एवं नियोजन मंत्रालय, छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण, दिलीप वलसे पाटिल को सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।